राजनीतिpoliticsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

बदहाल हो रहा जिला अस्पताल और लाचारी जता रहे पीएमओ

  • पूर्व विधायक ने पूछा तो दूसरों पर ठीकरा फोडऩे लगे पीएमओ
  • जिला अस्पताल में गंदगी और जलभराव से बेहाल हो रहे मरीज

सिरोही. राजकीय मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध जिला अस्पताल की बदहाली सुधरने का नाम नहीं ले रही है। यहां तक कि प्रबंधन करने वाले अधिकारी भी लाचार से नजर आ रहे हैं। बुधवार को पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने जिला अस्पताल का दौरा किया। गंदगी व अव्यवस्थाओं को देखकर वे नाराज नजर आए। पूछा तो प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. वीरेंद्र महात्मा की लाचारी सामने आ गई और वे दूसरे अधिकारियों पर ठीकरा फोड़ते नजर आए। पीएमओ ने स्वीकारा कि जनाना वार्ड के पास सीवरेज व मल-मूत्र बिखरा रहने से गंदगी हो रही है और दुर्गंध फैल रही है, लेकिन निकासी के प्रबंध नहीं किए जा रहे। वार्ड निर्माण करने वाली एजेंसियों व सम्बंधित अधिकारियों को कहा भी, लेकिन कोई सुन नहीं रहा। पूर्व विधायक को कमोबेश यही स्थिति मोर्चरी के पास भी नजर आई। इस जगह एक से डेढ़ फीट तक जलभराव है। कीचड़ व काई के कारण फिसलन भी, लेकिन इसकी निकासी के भी कोई प्रबंध नहीं किए जा रहे।

पीएमओ बोले कोई सुनता ही नहीं
पूर्व विधायक ने जनाना वार्ड का जायजा लिया। यहां टॉयलेट्स व बाथरूम के दरवाजे खुलवाकर देखा। यहां दुर्गंध व गंदगी दिखी तो पीएमओ ने बताया कि भवन बनाने वाली एजेंसियों से सहयोग नहीं मिल रहा है। वे लोग इसकी निकासी करवाए तो टॉयलेट व बाथरूम एक दिन के लिए बंद करवा कर सारी व्यवस्थाएं हो सकती है, लेकिन कोई सुनता ही नहीं।

फिर भी नहीं खोज रहे वैकल्पिक रास्ता
जिला चिकित्सालय की मोर्चरी पूरी तरह से जलमग्न हो रही है। पूर्व विधायक ने देखा कि मोर्चरी में आवाजाही बगैर वाहन नहीं कर सकते। एक से डेढ़ फीट तक जलभराव व कीचड़ एवं काई के बीच से गुजरना हादसे को न्योता देने के बराबर है। पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल ज्यूरिस्ट व चिकित्सकों को मुश्किल से जाना पड़ रहा है। मृतक के परिजन व पुलिसकर्मी भी भारी परेशानी झेल रहे हैं। मार्चरी के आगे जलभराव की निकासी के लिए वैकल्पिक रास्ता निकाला जा सकता है, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

जिला कलक्टर को बताई अस्पताल की स्थिति
जिला अस्पताल का जायजा लेने के बाद पूर्व विधायक ने जिला कलक्टर से भी मुलाकात की। उन्हें जिला अस्पताल की स्थिति से अवगत कराया। साथ ही व्यवस्थाओं में सुधार लाए जाने का आग्रह किया। जिला कलक्टर से आग्रह किया कि वे सप्ताहभर में ही सीवरेज की मल निकासी व जल भराव की समस्या का समाधान करे एवं जनाना वार्ड को भी शीघ्र शुरू करें।

सिरोही जिला अस्पताल में अधिकारियों के साथ भ्रमण करते पूर्व विधायक

निर्माणाधीन वार्ड की फॉल सिलिंग टूटी
जिला अस्पताल में निर्माणाधीन 50 बेडेड जनाना वार्ड अभी तक सुचारू नहीं हुआ है। समयावधि के तहत इसे वर्ष-2024 में ही शुरू करना था, लेकिन कार्य ही पूरा नहीं हुआ। इसकी छत पर पानी निकासी के उचित प्रबंध नहीं होने से पानी व काई जमी हुई है। आईसीयू की फॉल सिंलिंग अभी से टूट चुकी है और खिड़कियों की जालियां व केबल चोरी हो गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button