politicsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थानसिरोही

धरातल पर कभी दिखे नहीं और अब टिकट की आस

  • सोशल मीडिया साइट्स के सहारे वैतरणी पार लगाने का प्रयास
  • व्हाट्सएप ग्रुप्स व प्रेस वार्ता से लोगों तक पहुंचा रहे दावेदारी

सिरोही. लोकसभा चुनाव में टिकट पाने के दावेदार सोशल मीडिया साइट्स के सहारे अपनी वैतरणी पार लगाने का प्रयास प्रयास कर रहे हैं। इस तरह के दावेदार धरातल पर उतरने के बजाय केवल प्रेस वार्ता के जरिए लांच होना चाह रहे हैं। लोगों के बीच अपनी दावेदारी पहुंचाने के लिए ये प्रेस कांफें्रस में अपनी बात रख रहे हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=5775 … लोकसभा चुनाव 2024: लोगों के बीच उपस्थिति दिखाने की ललक में लाखों के इवेंट्स- धार्मिकता की आड़ में टिकट साधने की कोशिश … जानिए विस्तृत समाचार… 

एक ही दिन दो जगह बुलावा
सिरोही में गत दिनों एक ही दिन दो दावेदारों ने प्रेस कांफ्रेंस रखी, लेकिन इनमें से एक को ही वार्ता का मौका मिला। कारण यह कि एक दावेदार का मैनेजमेंट ही फेल हो गया। हालांकि दूसरे दावेदार की कांफ्रेंस भी केवल औपचारिक ही दिखी। रामसीन व जालोर के समीप गांव निवासी दो दावेदार भी कुछ इसी तरह से प्रेस वार्ता कर चुके हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=5770 … पॉक्सो के आरोपी को थप्पड़ जड़ भेज दिया, परिवादी पर समझौते का दबाव बनाया- न्यायालय ने लिया प्रसंज्ञान, पिण्डवाड़ा थानाधिकारी पर कार्रवाई के आदेश … जानिए विस्तृत समाचार…

कार्यक्रम ही विफल हो गया
सिरोही में गत दिनों एक सेवानिवृत्त फौजी ने प्रेस कांफ्रेंस रखी। इसके लिए व्हाट्सएप पर एक ग्रुप बनाया और सभी पत्रकारों को आमंत्रण भेज दिया। इसमें केवल एक-दो जने ही पहुंचे। वे भी कुछ देर में लौट आए और कार्यक्रम विफल हो गया।

https://rajasthandeep.com/?p=5755 …  पुलिस ने झूठा मामला बताकर लगाई एफआर, अब दर्ज की एफआईआर – बीस से ज्यादा महिलाओं के साथ गैंगरेप के आरोप का मामला-सालभर पहले आए परिवाद को जांच के बाद कर दिया था बंद … जानिए विस्तृत समाचार… 

कांफ्रेंस के लिए मुम्बई से आए
इसी दिन मुम्बई से आए एक नेताजी ने भी प्रेस कांफ्रेंस रखी। उनके प्रतिनिधि ने सभी को फोन कॉल से आमंत्रण भेजा। कांफ्रेंस के बाद नेताजी वापस मुम्बई लौट गए। वैसे ये नेताजी सिरोही जिले के निवासी है और मुम्बई में सक्रिय है। रामसीन के समीप एक गांव निवासी लेखाकार भी टिकट की आस में प्रेस कांफ्रेंस कर चुके हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=5741 … राजनीति में भूचाल: नौकरी के बहाने बुलाकर गैंगरेप का मामला, नगर परिषद सभापति व आयुक्त समेत साथियों पर आरोप, बीस से ज्यादा बताई जा रही पीडि़त महिलाएं … जानिए विस्तृत समाचार… 

इवेंट्स आमंत्रण के लिए भी ग्रुप्स में मैसेज
लाखों के इवेंट्स से भीड़ एकत्र कर टिकट चाह रहे भीनमाल निवासी दावेदार इवेंट्स के जरिए प्रेस से रूबरू हो रहे हैं। वैसे ये भी सीधे तौर पर आमंत्रण देने के बजाय मैसेज ही भेजते हैं। इसके लिए उन्होंने अलग-अलग साइट्स पर ग्रुप बना रखे हैं, जिनके जरिए मैसेज भेज कर आमंत्रण दिया जाता है।
https://rajasthandeep.com/?p=5733  …  महाराष्ट्र में परचम फहराने का दावा, अब मारवाड़ से दावेदारी- प्रवासी नेता ने कहा कसक है कि ऐन वक्त पर बदल गया था टिकट, अब मौका मिला तो जीत की पूरी गारंटी… जानिए विस्तृत समाचार… 

https://rajasthandeep.com/?p=5717  … बागेश्वरधाम पीठाधीश का बड़ा बयान, कहा आप सबको हिंदू राष्ट्र के लिए साधुवाद … जानिए विस्तृत समाचार… 

https://rajasthandeep.com/?p=5375  … यहां हाथ को तीनों ही बार असफलता हाथ लगी, कमल के सांसद की विधानसभा चुनाव में करारी हार-अब हारे हुए पर दांव खेले तो अलग बात अन्यथा सांसदी के लिए दोनों ही दलों में जगह एक तरह से रिक्त ही है… जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button