राजस्थानcrime newsrajasthansirohiसिरोही

बस यात्रियों के गले से जेवरात लूट रही गुजराती गैंग

  • चेन स्नेचिंग मामले में जांच के दौरान खुला राज, पांच गिरफ्तार

सिरोही. बस यात्रियों के गले से जेवरात लूट मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी गुजरात के बताए जा रहे हैं। गैंग के रूप में काम करते हुए बस यात्रियों के गले से चेन स्नेचिंग जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे थे। सिरोही में एक महिला यात्री के गले से चेन स्नेचिंग की वारदात सामने आने के बाद पुलिस ने जांच की तो पूरा मामला खुल गया। पुलिस ने इन मामलों में गुजराती गैंग का राजफाश किया है। साथ ही पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।#sirohi . Gujarati gang robbing bus passengers of jewellery, five arrested during investigation in chain snatching case

https://rajasthandeep.com/?p=4757… सिरोही में मनमर्जी से सीवरेज का कार्य कर रही रूडीप व एल एंड टी कंपनी-बाहर खोदे खड्डे, अब घरों में कैद रहने की मजबूरी… जानिए विस्तृत समाचार… 

इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार इस मामले में गुजरात के पाटन निवासी विक्रम पुत्र रतुजी ठाकुर, विनोद पुत्र नटवरभाई वागरी, वागरीवास निवासी रामूभाई पुत्र कुरेशीभाई वागरी, मेहसाणा निवासी कर्ण पुत्र भरत बागरी, फतेहपुरा निवासी राहुल पुत्र दलसुख वाघेला को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि ये लोग गैंग के रूप में काम करते हैं तथा बस में चढ़ते-उतरते समय महिलाओं के गले से जेवरात लूट ले जाते हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=4752 … मेहरबान बने महकमे और आबादी पर खतरा: गंवई गलियों से गुजर रहे ओवरलोड ट्रोलर … जानिए विस्तृत समाचार…

बसों में चढ़ते-उतरते समय वारदात
पुलिस के अनुसार गैंग के सदस्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर वारदातों को अंजाम दे रहे थे। अमूमन बसों में चढ़ते व उतरते समय चेन स्नेचिंग करते थे, ताकि पीडि़त को पता न चले। भीड़ में धक्का-मुक्की के कारण पता चले उससे पहले वे लोग फरार हो जाते थे।

https://rajasthandeep.com/?p=4750… बढ़ रहा कोरोना संक्रमण: चौबीस घंटों में 400 केस, दो की मौत- प्रदेश में फिर बढ़ रहा कोरोना संक्रमण, एक्टिव केस करीब चार हजार… जानिए विस्तृत समाचार…

फिर कार में बैठ फरार हो जाते
बताया जा रहा है कि इस गैंग के सदस्यों ने अलग-अलग जगहों पर टारगेट फिक्स कर रखे थे। वारदात को अंजाम देकर कार से कहीं फरार हो जाते। मामला ठंडा पडऩे के बाद वापस नए शिकार की तलाश में चले जाते। पुलिस ने इनके पास से वारदात में प्रयुक्त हो रही कार भी जब्त की है।

https://rajasthandeep.com/?p=4741… विदेशी कोयले के काले कारोबार में करोड़ों के वारे-न्यारे- जालोर-पाली समेत प्रदेश के  छह जिलों में क्राइम ब्रांच की छापेमारी … जानिए विस्तृत समाचार…

बस स्टैंड पर लूट ले गए थे चेन
पुलिस के अनुसार शिवगंज निवासी मायादेवी अग्रवाल की रिपोर्ट पर सिरोही कोतवाली में इस तरह का एक मामला दर्ज किया गया था। रिपोर्ट में पीडि़ता ने बताया था कि 23 अप्रेल को वह शिवगंज से स्वरूपगंज जा रही थी। इस दौरान सिरोही बस स्टैंड पर धक्का-मुक्की के दौरान किसी ने उसके गले में पहनी सोने की चेन लूट ली। पुलिस ने टीम गठित कर मामले में जांच शुरू की। इसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
https://rajasthandeep.com/?p=4724  … क्राइम फिल्मों से आइडिया, ताकि पुलिस को लोकेशन न मिले- जनाक्रोश के बाद जागी पुलिस तो छात्रा की तलाश पूरी हुई… जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button