बहन से छेड़छाड़ का बदला, घर में घुसकर की हत्या
- धारदार हथियार से हमला कर युवक की हत्या
- कोतवाली थाने के कुछ ही दूरी पर वारदात
सिरोही. शहर के झुपाघाट मोहल्ले में गुरुवार सुबह धारदार हथियार से हमला करते हुए एक युवक की हत्या कर दी गई। युवक घर में सो रहा था इस दौरान आरोपी घर में घुसे तथा हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतक युवक ने पूर्व में आरोपी की बहन से छेड़छाड़ की थी। इसके बाद से ही वह इस युवक से रंजिश रख रहा था। मौका देखकर उसने हमला कर दिया। वारदात कोतवाली थाने से कुछ ही दूरी पर हुई। पुलिस ने झुपाघाट निवासी रमेश भील की पत्नी चौथीदेवी की रिपोर्ट पर दो जनों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।#sirohi-Youth killed by attacking with sharp weapon
दो आरोपियों को गिरफ्तार किया
पुलिस के अनुसार हत्या के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें से एक जने को बापर्दा रखा गया है। रमेश भील की हत्या के आरोप में सिरोही के कांजी हाउस क्षेत्र निवासी मनोज पुत्र करणलाल भील व श्रवण पुत्र अमृतलाल भील को गिरफ्तार किया है। इनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है।
रात को ही मुम्बई से लौटा आरोपी
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मनोज भील कुछ समय से मुंबई में था। बुधवार देर रात ही वह सिरोही लौटा था। यहां उसने अपने दोस्त श्रवण के साथ मिलकर गुरुवार सुबह रमेश की हत्या कर दी। इसके बाद दोनों आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने गुरुवार शाम दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
बदला लेने की फिराक में था मनोज
पुलिस के अनुसार मृतक रमेश की पत्नी चौथीदेवी ने रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार सुबह वह अपने पति के साथ घर में सो रही थी। इस दौरान मनोज व उसका एक साथी धारदार हथियार लेकर आए तथा उसके पति रमेश पर हमला कर दिया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि कुछ समय पहले आरोपी मनोज की मां मृतक रमेश भील के साथ कहीं चली गई थी, लेकिन बाद में वापस आ गई थी। वहीं, मनोज की बहन के साथ भी रमेश ने छेड़छाड़ की थी। इससे आरोपी मनोज बदला लेने की फिराक में था।