उदयपुरcrime newsgujratrajasthanगुजरातडूंगरपुरराजस्थान

बांध के टापुओं पर बन रहा नशा, रेड के लिए नाव में पहुंची टीम

  • गुजरात के महिसागर कड़ाणा डेम के बैक वाटर क्षेत्र में छापामार कार्रवाई
    उदयपुर/डूंगरपुर. गुजरात में शराबबंदी के बावजूद आसानी से शराब मिल रही है। तस्करी के जरिए तो शराब आती ही है देसी तरीकों से भी शराब बन रही है। महिसागर-कड़ाणा डेम के बैक वाटर क्षेत्र में शराब की कई भट्टियां मिली है। बांध के टापुओं पर उदयपुर-डूंगरपुर आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई की। टीम ने टापुओं तक पहुंचने के लिए नावों का सहारा लिया। इसके बाद भट्टियों को नष्ट किया। यहां से भारी मात्रा में हथकढ़ शराब मिलना बताया जा रहा है।#UDAIPUR/DUNGARPUR-EXCISE RAID IN THE BACK WATER AREA OF GUJARAT’S MAHISAGAR KADANA DAME

https://rajasthandeep.com/?p=4228 … टोल वसूली के बावजूद फोरलेन पर बदइंतजामी, फिर हादसा-कई लोग जान गंवा चुके पर नींद नहीं उड़ रही- पशुओं का आवागमन रोकने को लेकर गंभीर नहीं है टोल कंपनी  … जानिए विस्तृत समाचार… 

अलर्ट मोड में सीमावर्ती जिले
गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में भी अलर्ट घोषित कर रखा है। गुजरात में शराबबंदी के कारण इन जिलों में आबकारी व पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। बांध क्षेत्र में शराब निर्माण की सूचना मिलने पर आबकारी टीम ने दबिश दी।

https://rajasthandeep.com/?p=4193 … कागजों में चला पांच किमी दायरे का सूखा दिवस- उप चुनाव की आचार संहिता में जमकर शराब बिक्री- रामपुरा का दायरा शहर तक और खुले मिले ठेके … जानिए विस्तृत समाचार… 

बांध से सटे हुए हैं कई गांव
बांसवाड़ा-डूंगरपुर के कई गांव महिसागर कड़ाणा बांध से सटे हुए हैं। इसमें गूंदलारा, मेडीटेम्बा, बड़ गामड़ा,आनंदपुरी, डाकोर, कांगलिया, काड़लिया आदि गांव शामिल है। इन गांवों समेत कड़ाणा बैक वाटर स्थित टापुओं पर भी छापे मारे गए। यहां से भारी मात्रा में शराब व वॉश जब्त की गई।

https://rajasthandeep.com/?p=4026 … खरी-खरी: क्या मान ले कि मुद्दे यूं ही उठते रहेंगे और जिम्मेदारों की शह पर ठेकेदार मौज उड़ाते रहेंगे- अब जिले की सबसे बड़ी पंचायत में उठी आबकारी पर अंगुली- एक दिन पहले ही सीएम सलाहकार कह चुके कायदे टूट रहे- जब कार्यशैली ही कठघरे में तो जिम्मेदारों पर एक्शन क्यों नहीं… जानिए विस्तृत समाचार… 

भारी मात्रा में वॉश व भट्टियां नष्ट की
कार्रवाई के दौरान टापुओं से हथकढ़ शराब जब्त कर अभियोग दर्ज किया गया। वहीं, मौके से भारी मात्रा में वॉश मिली, जिसे नष्ट कर दिया गया। बताया जा रहा है कि कार्रवाई में करीब तीस हजार लीटर वॉश नष्ट की गई है। साथ ही 35 भट्टियों को भी तोड़ा गया।

https://rajasthandeep.com/?p=4219 … प्लॉट का पट्टा देने के लिए मांगे चार लाख, पालिका ईओ  ट्रेप- लिपिक के जरिए ले रहा था रिश्वत, रंगे हाथ गिरफ्तार- कार्रवाई के लिए लाए डमी नोट … जानिए विस्तृत समाचार… 

टीम में शामिल रहे ये अधिकारी
आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई डूंगरपुर जिला आबकारी अधिकारी देवेंद्र दशोरा, उदयपुर जोन ईपीएफ के विजय जोशी के नेतृत्व में आयोजित की गई। इसमें बांसवाड़ा के महिपालसिंह, सागवाड़ा निरीक्षक राहुलकुमार शर्मा, डूंगरपुर पीओ मंगलाराम बामणिया, खैरवाड़ा के दौलाराम बिश्नोई, उदयपुर के धरमवीर मीणा, कुशलगढ़ के रूपाराम व बांसवाड़ा पीओ जयशंकर मीणा साथ रहे।

https://rajasthandeep.com/?p=4021 … खरी-खरी: सीएम सलाहकार भी रूकवाना चाहते हैं तो अधिकारी क्यों ढीले पड़ रहे- क्या अक्षम साबित हो रहे अधिकारियों पर होगा एक्शन या बेपरवाही बरत रहे जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई … जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button