बांध में नहाने उतरा युवक चटटानों के बीच फंसा, डूबा

- बड़े भाई व मित्रों के साथ गया था नहाने, अंदर ही रह गया
- गोताखोरों की मदद से निकाला शव
माउंट आबू (सिरोही). आबू के अपर कोदरा बांध में नहाने उतरा युवक डूब गया। बताया जा रहा है कि वह चट्टानों के बीच फंस गया था, जिससे बाहर नहीं निकल पाया। युवक अपने बड़े भाई व मित्रों के साथ बांध में नहाने गया था।
जानकारी के अनुसार अपर कोदरा बांध में नहाने के लिए कुछ युवक गए थे। वहां कुछ देर नहाने के बाद सभी लोग बाहर आ गए, लेकिन एक युवक नहीं दिखा। बाद में तलाश करने पर वह पानी में ही दिखा। बताया गया कि बांध में चट्टानों के बीच फंस जाने से बाहर नहीं निकल पाया। ऐसे में वह पानी में डूबा रह गया।
गहरे पानी में चला गया था
पुलिस के अनुसार माउंट आबू निवासी मनीष पुत्र मोहनलाल भील ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। इसमें बताया कि वह अपने छोटे भाई सावन व अन्य पांच मित्रों के साथ अपर कोदरा बांध में नहाना गया था। इस दौरान सावन तैरता हुआ गहरे पानी में चला गया। जिस पर वह अंदर किसी चट्टान में फंस कर डूब गया।
मदद के लिए गोताखोर बांध में उतरे
उधर, युवक के डूबने की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची तथा गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। तैराक राजकुमार परमार, सतपाल राणा, प्रेम कुमार, खेताराम राणा, सुरेश राणा आदि की मदद से शव बाहर निकाला गया।बाद में पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।#mount abu. The young man got down to bathe in the dam, trapped between the rocks, drowned