बाइक की तलाश में निकली पुलिस के हाथ लगा चोर गिरोह
- अन्य वारदातों के खुलासे की भी उम्मीद
राजसमंद. नाथद्वारा थाना पुलिस ने एक बाइक चोरी के मामले में तलाश शुरू की तो पूरी गैंग हाथ लग गई। पुलिस ने चोरी गई बाइक बरामद कर चोर गिरोह को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही चोरी की बाइक खरीदने के आरोपी को भी दबोच लिया गया। गिरोह के शिकंजे में आने के बाद अब पुलिस को उम्मीद है कि इस तरह की अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।#Rajsamand/ Nathdwara. police caught bike theft gang
माहभर पहले हुई थी चोरी
पुलिस के अनुसार कोठारिया निवासी महेश पुत्र बाबूलाल लोहार ने बाइक चोरी का मामला दर्ज कराया था। इसमें बताया था कि उसकी बाइक गत 16 मार्च की रात को कोई चुरा ले गया। पुलिस ने तफ्तीश करते हुए चोर गिरोह को गिरफ्तार कर लिया।
बाइक चोरी कर बेचने तक पूरा गिरोह
पुलिस के अनुसार बाइक चोरी के मामले में तीन एवं चोरी की बाइक खरीदने के आरोप एक जने को गिरफ्तार किया है। चोर गिरोह में जीवाखेड़ा निवासी टीलाराम उर्फ किशन पुत्र कालूराम गमेती, जगेला निवासी कैलाश पुत्र मांगीलाल गमेती व उमेश पुत्र छोटूलाल गमेती शामिल है। तीनों ही गैंग के रूप में कार्य करते हैं। वहीं, बाइक खरीदने के आरोप में झाड़सादड़ी-देलवाड़ा (DELWARA) निवासी अर्जुनदास पुत्र नारायण दास रंगास्वामी को गिरफ्तार किया गया।
https://rajasthandeep.com/?p=4733 … नौकरानी से डॉलर का सौदा, व्यापारी ने गंवाए ढाई लाख रुपए- लालच में फंसा कर महिला ने झटक ली नकदी… जानिए विस्तृत समाचार…