सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

बाइक बचाने के चक्कर में टैंकर से टकराई कार, पांच की मौत

  • सिरोही में शिव दर्शन कर जा रहे थे गुजरात
  • आबूरोड में मावल के समीप फारलेन पर हादसा

सिरोही. आबूरोड के समीप फोरलेन पर एक कार टैंकर से टकरा गई। हादसे में पांच जनों की मौत के समाचार है। बताया जा रहा है कि कार में सवार लोग पाली (PALI) जिले के रहने वाले थे। वे लोग सिरोही (SIROHI) में सारणेश्वर महादेव मंदिर (SARNESHWAR_MAHADEV_TEMPLE) के मेले में दर्शन कर गुजरात जा रहे थे। इस दौरान मावल के समीप एक बाइक को बचाने के चक्कर में कार बेकाबू होकर गलत साइड में चली गई। ऐसे में सामने से आ रहे टैंकर से टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार पांच जनों की मौत हो गई। वहीं, एक जना घायल हो गया। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है।#sirohi-aburoad Car collided with tanker while trying to save bike, five died

https://rajasthandeep.com/?p=3768 … पुलिस की नाक के नीचे केमिकल का काला कारोबार- थाने के नजदीक हाईवे के ढाबे पर अवैध भंडारण, टैंकरों में भर कर ले जाते यूपी … जानिए विस्तृत समाचार… 

गंभीर घायल को अस्पताल पहुंचाया
उधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा लोगों की सहायता से घायलों को बाहर निकाला। हादसे में पांच जनों की मौत के समाचार है, वहीं एक जना गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आबूरोड (ABUROAD) के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

https://rajasthandeep.com/?p=3776 … राजसी ठाठ से निकले ठाकुर: यही ललक कि दिखे बस एक झलक- राजमहल से निकली पालकी में बिराजित रहे भगवान पदमनाभ, सारणेश्वर महादेव मंदिर में सजा रेबारी समाज का मेला  … जानिए विस्तृत समाचार… 

हादसे के बाद यातायात बाधित रहा
जानकारी के अनुसार आबूरोड के रीको थाना क्षेत्र में हादसा हुआ है। मावल के समीप बुधवार शाम करीब पौने छह बजे हुए इस हादसे के बाद कोहराम सा मच गया। फोरलेन पर यातायात भी बाधित हुआ।

https://rajasthandeep.com/?p=3771 … गरबा की गोल्डन जुबली: बंगाल सजाएगा गुजरात की झांकी- नौ कुंडीय शतचंडी महायज्ञ के साथ होगी शक्ति की आराधना, पर्वत पर सजेगा मातारानी का दरबार… जानिए विस्तृत समाचार… 

पिचकी कार से शव निकाले
हादसे के तत्काल बाद ही आसपास के लोग एकत्र हुए तथा राहत कार्य में सहयोग किया। यहां से गुजर रहे वाहन चालक भी रूके तथा तत्परता से मदद की। लोगों ने कार पिचके हिस्से में से बड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाले।

https://rajasthandeep.com/?p=3751 … एसीबी ने बिछाया जाल पर रिश्वत लेकर भाग गया पटवारी का पति- जेब पर हाथ मारा तो कुछ राशि रिकवर हुई पर हाथ नहीं लगा- पटवारी को गिरफ्तार कर लिया, पति की तलाश में जुटी एसीबी … जानिए विस्तृत समाचार… 

दूसरी लेन में चली गई कार
आसपास के लोगों ने बताया कि कार में सवार लोग पाली जिले के थे। ये लोग बुधवार को सिरोही में सारणेश्वर महादेव के दर्शन गुजरात के बड़ौदा जा रहे थे। मावल कट के पास अचानक एक बाइक इनके सामने आ गई। बाइक को बचाने के प्रयास में कार फोरलेन के कट को पार कर दूसरी साइड में चली गई तथा सामने से आ रहे एक टैंकर की चपेट में आ गई।

https://rajasthandeep.com/?p=3747 … कहीं जिले में हरियाणवी शराब खपाने की प्लानिंग तो नहीं- पुलिस को ढाबे पर खड़े ट्रक में मिली लाखों की शराब- आबकारी की ढिलाई इतनी कि अन्य राज्यों की शराब भी बिक जाए तो बड़ी बात नहीं … जानिए विस्तृत समाचार…

अपडेट: देर शाम मृतकों की संख्या हुई छह
हादसे के बाद जिला कलक्टर डॉ. भंवरलाल, पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, उप अधीक्षक योगेशकुमार समेत अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का जायजा लिया। उधर, बताया जा रहा है कि देर शाम को दो जनों की शिनाख्त हो चुकी है तथा देवासी समाज के लोग बताए जा रहे हैं। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए पीडि़त की भी मौत की सूचना है। ऐसे में इस हादसे में कुल छह जने काल-कवलित होने के समाचार है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button