crime newsjalorerajasthanजालोर

बागरा में जुआ खेल रहे 5 गिरफ्तार, 33 हजार की नकदी बरामद

ताश के पत्तों से खेल रहे थे जुआ, प्रकरण दर्ज

जालोर. बागरा थाना पुलिस ने ताश के पत्तों से जुआ खेल रहे पांच जनों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से जुआ सामग्री एवं 33 हजार रुपए नकदी बरामद की गई।

https://rajasthandeep.com/?p=1382 कैलाशनगर में जीव दया सेवा समिति ने भामाशाहों के सहयोग से बनवाया जलाशय, लोकार्पण करते हुए महंत ने कहा, मूक प्राणियों की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है… जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस के अनुसार थानाधिकारी तेजुसिंह के नेतृत्व में गठित टीम की ओर से दबिश दी गई। कार्रवाई के दौरान कस्बे में सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेल रहे पांच जनों को दबोचा गया। इसमें जालोर में मानपुरा कॉलोनी निवासी कैलाशकुमार पुत्र बाबूलाल माली, बागरा में आथमणावास निवासी दिनेशकुमार पुत्र ताराराम मेघवाल, मंछाराम पुत्र मूलाराम वैष्णव, देवाराम पुत्र सादलाराम मेघवाल, व बागरा निवासी अशोककुमार पुत्र मिश्रीमल जैन शामिल है। इनके कब्जे से पुलिस ने 33230 रुपए बरामद किए।#5 arrested for gambling in Bagra, 33 thousand cash recovered

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button