crime newsjalorerajasthanजालोरराजस्थान

बागोड़ा में बहुचर्चित पुजारी हत्याकांड का खुलासा, सिरोही के तीन युवक गिरफ्तार

  • मंदिर में चोरी के लिए गए थे आरोपी, पुजारी ने सामना किया तो हत्या कर दी
    जालोर. बागोड़ा थाना क्षेत्र के धुम्बडिय़ा में बहुचर्चित पुजारी हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने सिरोही जिले के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि युवक मंदिर में चोरी करने गए थे एवं पुजारी ने उनका सामना किया तो हत्या कर फरार हो गए।

https://rajasthandeep.com/?p=1949 यह था मामला पुजारी की हत्या कर दानपात्र व नकदी ले गए बदमाश- वारदात के बाद इलाके में फैली सनसनी, कुटिया में अकेले रहते थे वृद्ध पुजारी … जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस अधीक्षक हर्षवद्र्धन अग्रवाल ने बताया कि तफ्तीश के दौरान सिरोही जिले के रोहिड़ा थानांतर्गत वाटेरा निवासी कीका उर्फ किशोर पुत्र अर्जुनाराम गमेती, डोली फली भीमाणा निवासी भूराराम पुत्र भूताराम गमेती व वाटेरा निवासी मोहनलाल पुत्र सायबाराम गमेती को दस्तियाब किया गया। इन तीनों से मनोवैज्ञानिक व तकनीकी तरीके से पूछताछ की गई तो मामले का खुलासा हो गया। सामने आया कि धुम्बडिय़ा स्थित हनुमान कुटिया में 29 नवम्बर की रात को वे लोग चोरी करने गए थे। इस दौरान पुजारी नेनूराम की नींद खुल गई। पकड़े जाने के भय से इन तीनों ने पुजारी के साथ मारपीट की तथा भाग गए। गंभीर चोटें आने से पुजारी का दम टूट गया।

https://rajasthandeep.com/?p=2099 पति पर लगाया आरोप और फैमिली ग्रुप में वॉयस मैसेज डालकर जान दे दी- बेटी के साथ पानी के टांके में कूद गई विवाहिता, पटवारी पति पर महिला पटवारी से अफेयर का आरोप… जानिए विस्तृत समाचार…

यह था मामला
ज्ञातव्य है कि गत 30 नवम्बर को पुलिस में इस आश्य का मामला दर्ज करवाया गया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि धुम्बडिय़ा स्थित हनुमान कुटिया के पुजारी नेनूराम पुत्र लच्छीराम संत की रात को किसी ने हत्या कर दी है। साथ ही आरोपी कुटिया में रखा दानपात्र व नकदी ले गए। पुलिस ने घेवरदास की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की।

https://rajasthandeep.com/?p=2083 लहराई गगनचुंबी धर्म ध्वजा, गुंजायमान रहे चेनजी दाता के जयकारे- भीमा नाड़ी स्थित बिलेश्वर महादेव मंदिर में तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की पूणाहुति – हजारों की संख्या में उमड़े श्रद्धालु, ढोल-ढमाकों की धुन पर किया नृत्य, साधु-संतों से लिया आशीर्वाद … जानिए विस्तृत समाचार…

इस तरह चली जांच
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुसंधान शुरू किया। विभिन्न थानों के अधिकारियों को शामिल करते हुए टीमों का गठन किया। इसके बाद गहन विश्लेषण शुरू किया। घटनास्थल के आसपास से लेकर पेट्रोल पम्प, टोल प्लाजा आदि जगहों से सीसी टीवी फुटेज लिए गए। संदिग्ध व्यक्तियों की भी सतत निगरानी रखी गई। विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने जांच की।#Disclosure of the famous priest murder case in Bagoda, three youths of Sirohi arrested

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button