
- नगर परिषद से सटा नाला लम्बे समय से रहा अवरुद्ध, प्रशासक के निर्देश पर हुई सफाई
सिरोही. जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल खत्म होने के बाद नगर परिषद की कमान अब प्रशासक के हाथों में हैं। लेकिन, नगर परिषद के अधिकारी रूटीन कार्यों को पूरा करने में भी अक्षम नजर आ रहे हैं। शहर में अम्बेडक़र सर्किल के पास लम्बे समय से अवरुद्ध पड़े नाले को देखकर तो यही लगता है। नगर परिषद से सटा होने के बावजूद इसकी नियमित व्यवस्था तो दूर, लम्बे समय से सफाई तक नहीं हो पाई। बताया जा रहा था कि नाले से होकर बिजली लाइन जा रही है इसलिए समस्या आ रही थी। दो दिन पहले नगर परिषद के प्रशासक एडीएम राजेश गोयल ने जब शहर का जायजा लिया तब यह समस्या भी सामने आई। उनके निर्देशानुसार विभागीय अधिकारियों ने समन्वय करते हुए सोमवार को नाले में पड़ा कचरा व मलबा निकलवाया।
लम्बे समय से नहीं हो पाई सफाई
बताया जा रहा है कि अम्बेडक़र सर्किल के पास नाले में कचरा एवं मलबा भर गया था। इससे नाला पूरी तरह से अवरुद्ध था। नाले से बिजली की अंडरग्राउंड लाइन जा रही थी, जिससे लम्बे समय से सफाई में समस्या आ रही थी। यहां तक कि आसपास से गुजरने वाले लोग भी इससे काफी परेशान थे। यह नाला नगर परिषद के पास ही है।
समन्वय से समस्या समाधान के निर्देश
शहर में दो दिन इस नाले की समस्या भी प्रशासक के सामने आई। उन्होंने बिजली निगम व एवं नगर परिषद अधिकारियों को समन्वय से समस्या समाधान के निर्देश दिए। सोमवार सुबह साढ़े सात से नौ बजे तक बिजली लाइन बंद कर सफाई की गई। स्वच्छता निरीक्षक प्रवीणकुमार माली के निर्देशन में नाले से कचरा एवं मलबा निकाल कर पानी की निकासी सुचारू की गई। आयुक्त आशुतोष आचार्य ने खुले नाले के मुहाने को ढकवाने के निर्देश दिए गए।



