बाड़मेर व जालोर के जुआ खेलने के शौकीनों का आहोर में डेरा

- ढाबों पर तीन पत्ती रमी गेम से खेल रहे जुआ
- आसपास के कई गांवों के लोग ने बनाया अड्डा
आहोर (जालोर). आहोर के समीप माधोपुरा इन दिनों जुआ-सटटे का केंद्र बन रहा है। बाड़मेर जिले समेत जालोर के आसपास के गांवों के लोग यहां जुआ खेलने आते हैं। पुलिस कार्रवाई में एक जगह से छह जनों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से करीब अस्सी हजार रुपए जब्त किए गए। ये सभी आरोपी ताश के पत्तों से रमी गेम खेल रहे थे।
थानाधिकारी के नेतृत्व में कार्रवाई
आहोर थाना पुलिस ने इस सम्बंध में कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि आहोर थानाधिकारी प्रदीप डागा के नेतृत्व में गठित टीम ने धरपकड़ की। इस दौरान कुल छह जनों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 74680 रुपए बरामद किए गए।
इनको किया गिरफ्तार
पुलिस ने जुआ खेल रहे छह जनों को गिरफ्तार किया है। इसमें माधोपुरा निवासी सैय्यद खान पुत्र समुखां, साबीर खान पुत्र उमराव खान, आहोर निवासी रफीक मोहम्मद पुत्र सतार खां, मोकलसर (सिवाना-बाड़मेर) निवासी हनीफ खां पुत्र अकबर खां, दयालपुरा निवासी सिकन्दर खां पुत्र हुसैन खां, माधोपुरा निवासी होटल संचालक हनुमानप्रसाद पुत्र बाबूलाल गौड़ शामिल है।