rajasthanजैसलमेरधर्म-अध्यात्मराजस्थान
बाबा अब तेरा ही सहारा: रामदेवरा में शराब एवं बिखरे कांच से चोटिल हो रहे श्रद्धालु और श्रद्धा
- भादरवा माह में दर्शन के लिए पदयात्रा व दंडवत भी आते हैं श्रद्धालु, कांच से चोटिल होने का भय
जैसलमेर. भादवे मास में बाबा रामदेव के दर्शन को श्रद्धालुओं में आस्था हिलोरें लेने लगती है, लेकिन रामदेवरा मंदिर परिसर के पास बिकने वाली शराब और इधर-उधर बिखरे कांच से श्रद्धा आहत हो रही है। यूं तो आम दिनों में भी बाबा के दर्शन को श्रद्धालु आते हैं, लेकिन भादवे मास में खास महात्म्य है। ऐसे में सैकड़ों किमी दूर से पदयात्रा व दंडवत भी आते हैं, लेकिन बिखरे कांच के टुकड़े न केवल शरीर को चोटिल करते हैं बल्कि आस्था को भी चोट पहुंचाते हैं। इस सम्बंध में दिल्ली प्रवासी एवं राजस्थान प्रवासी महासंघ के अध्यक्ष गंगासिंह राठौड़ (काठाड़ी) ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर रामदेवरा क्षेत्र को शराब के लिहाज से ड्राई कस्बा घोषित किए जाने की मांग रखी है।
उन्होंने बताया कि रामदेवरा में मंदिर परिसर के पास ही शराब की बिक्री हो रही है। इससे शौकीन लोग यहां मुख्य स्थल, जिनमें परचा नाड़ी, विश्राम स्थल, पार्किंग आदि जगहों पर ही बैठकर शराब सेवन करते हैं तथा बोतलें फोड़कर कांच बिखेर जाते हैं। इससे जगह-जगह कांच बिखरे हुए हैं। ऐसे में यहां आने वाले श्रदालुओं एवं पर्यटकों को न केवल परेशानी होती है बल्कि इस धर्मस्थल से जुड़ी आस्था को ठेस पहुंच रही है। भादवा माह में यहां श्रदालुओं का बहुतायत में आवागमन होता हैं जिनमें पैदल एवं नंगे पैर यात्री दर्शनार्थ आते हैं। यहां बिखरे खाली बोतलों के कांच उनको चोटिल कर देते हैं। इस समस्या का समाधान करने की दरकार है। रामदेवरा में शराब की दुकानों को कस्बे से दूर या ड्राई कस्बा घोषित किया जाए तो श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।