सिरोही. बरलूट थाना क्षेत्र के जावाल में बाबा साहेब की मूर्ति खंडित करने के आरोप में दो जनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कस्बे में इस वारदात के बाद से ही आक्रोशित लोग धरने पर हैं।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने बताया कि मामले में आसूचना संकलन एवं तकनीकी आधार पर जांच करते हुए कुछ संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई। मूर्ति खंडित करने के आरोप में निम्बला (आहोर-जालोर) निवासी दिलीपसिंह पुत्र गणपतसिंह राजपूत व मंडाई (फतेहगढ़-जैसलमेर) निवासी गणपतसिंह उर्फ महेंद्रसिंह पुत्र भैरूसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया गया है। ज्ञातव्य है कि जावाल में हरजी चौराहा स्थित बाबा साहेब की मूर्ति किसी ने खंडित कर दी थी। इसके बाद से ही लोगों में आक्रोश व्याप्त था एवं चौराहे पर धरना दिया गया।
कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
जावाल में चौराहे पर धरना दे रहे कार्यकर्ताओं ने शनिवार दोपहर जालोर-सिरोही राज्यमार्ग जाम कर दिया था। पथराव करने से पुलिस को बल भी करना पड़ा। प्रदर्शन् के दौरान इस मार्ग पर यातायात अवरुद्ध रहा। वाहनों को अन्य रास्तों से निकाला गया।
जगह-जगह दिए ज्ञापन
जावाल में 27 नवंबर की रात को किसी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को खंडित कर दिया था। इससे विभिन्न संगठनों में रोष व्याप्त हो गया। जिलेभर में कई जगह ज्ञापन दिए गए, जिसमें कार्यकर्ताओं ने इस मामले में त्वरित रूप से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग रखी थी।#Two accused arrested for vandalizing Babasaheb’s idol in Jawal