सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

बायो डीजल के टैंकर में भीषण आग से झुलसा खलासी

  • घंटेभर तक उठती रही लपटें और धुएं के गुबार
  • टैंकर आने व आग लगने के कारणों की जांच में जुटी पुलिस
    सिरोही. पिण्डवाड़ा में सोमवार को बायोडीजल से भरे टैंकर में अचानक आग लग गई। हादसे में टैंकर के चालक व खलासी झुलस गए। इनमें से गंभीर रूप से झुलसे खलासी को प्राथमिक उपचार के बाद आगे रैफर कर दिया गया। वहीं, टैंकर इस जगह क्यों आया था और इसमें आग कैसे लगी इसके कारण अज्ञात ही है। बताया जा रहा है कि पुलिस इस सम्बंध में जांच कर रही है।#Sirohi/Pindwara fire in a tanker filled with biodiesel – driver and helper got scorched

https://rajasthandeep.com/?p=4397 … पति कोलकाता से लाता है स्मैक, पत्नी व बेटी यहां पुडिय़ा बेचती है- मोबाइल गिरवी रख नशा खरीद रहे स्टूडेंट्स- कच्ची बस्ती में दबिश के दौरान मिली स्मैक व लाखों की नकदी… जानिए विस्तृत समाचार… 

विस्फोट के साथ लगी आग
जानकारी के अनुसार टैंकर में अचानक ही विस्फोट के साथ आग लग गई। हादसे में टैंकर का खलासी सीकर में थलसाना निवासी शक्तिङ्क्षसह उर्फ राहुल पुत्र रूपसिंह गंभीर रूप से झुलस गया। चालक लोकेश भी आग की चपेट में आने से झुलसना बताया है। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद खलासी राहुल को आगे रैफर कर दिया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=4393 … शराब ठेके पर मारपीट मामले में आबकारी निरीक्षक गिरफ्तार- रिश्वत मांगने एवं मारपीट कर 20 हजार रुपए ले जाने का आरोप- समझ से परे है विभागीय चुप्पी का राज… जानिए विस्तृत समाचार… 

डीएसपी ने दिए जांच के आदेश
उधर, आग की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। करीब घंटेभर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान डिस्कॉम को सूचना देकर बिजली आपूर्ति भी बंद करवाई गई। डीएसपी जेठूसिंह ने बायो डीजल से भरा टैंकर लाने एवं आग के कारणों को लेकर थानाधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=4386… लापरवाही बरतने वाले चिकित्सकों को रिपोर्ट आने तक निलम्बित करने की मांग- सिजेरियन के बाद प्रसूता की मौत के मामले में ग्रामीणों का धरना… जानिए विस्तृत समाचार…

… कहीं अवैध रूप से तो नहीं आया था
जानकारी के अनुसार आबादी क्षेत्र में बायो डीजल से भरा टैंकर क्यों आया था और यहां कितने समय से खड़ा था इसकी जांच चल रही है। आसपास बायो डीजल बेचने का कोई पम्प भी नहीं है। ऐसे में टैंकर आना संदेह पैदा कर रहा है। ऐसे में यह भी जांच का विषय है कि टैंकर कहीं अवैध रूप से बायो डीजल लेकर तो नहीं आया था।

https://rajasthandeep.com/?p=4390 … पेपर फैक्ट्री में शराब का जखीरा, एटीएस को चकमा दे गुजरात चली गई खेप- रीको थाने के समीप चला रखा था कारोबार, सीआई लाइन हाजिर… जानिए विस्तृत समाचार… 

बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
पुलिस के अनुसार पिण्डवाड़ा रीको एरिया में खड़े बायो डीजल से भरे टैंकर में अज्ञात कारण से आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही थानाधिकारी चंपाराम समेत टीम मौके पर पहुंची। दमकल आते ही लोगों की सहायता से आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब घंटेभर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस दौरान रीको क्षेत्र की विद्युतापूर्ति भी बंद करवाई गई।
https://rajasthandeep.com/?p=4379 … गांव में ऊंचे दामों पर बेचने के लिए प्रतापगढ़ से लाए डोडा-पोस्त- हाईवे नाकाबंदी में पकड़े गए आहोर क्षेत्र के कार सवार… जानिए विस्तृत समाचार… 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button