बालासोर में रेल हादसा: तीन ट्रेन टकराईं, 261 की मौत
- हादसे में 900 से ज्यादा लोग घायल, बेपटरी होकर मालगाड़ी से भिड़ी कोरोमंडल एक्सप्रेस, टकराई दुरंतो
भुवनेश्वर (उड़ीसा). बालासोर में रेल हादसे में ढाई सौ से ज्यादा यात्रियों की मौत हो गई। वहीं, नौ सौ से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा तीन ट्रेन के टकराने से हुआ है। कोरोमंडल एक्सप्रेस बेपटरी होकर मालगाड़ी से टकराई गई। इसी दौरान बोगियों से दुरंतो भिड़ गई। हादसा इतना भीषण था कि ट्रेन के कोच तक ऊपर चढ़ गए। मलबे में बिखरे शव बाहर निकाले जाने में रेस्क्यू टीम को भारी मशक्कत करनी पड़ी। हादसा बालासोर जिले के बहानगा बाजार स्टेशन के पास शाम करीब सात बजे हुआ। इसके बाद इस रूट पर रेल आवागमन बंद कर दिया गया।#Bhubaneswar (Orissa). More than 250 passengers died in a train accident in Balasore
मलबे से एक-एक कर बाहर निकाला
रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान आसपास के कई गांवों के लोग भी मौके पर पहुंचे। वहीं, अन्य राज्यों से भी राहत टीमों को भेजा गया। सामने आई जानकारी के अनुसार साढ़े छह सौ से ज्यादा लोग अस्पतालों में भर्ती है। बिखरे कोच एवं मलबे में से लोगों को एक-एक कर बाहर निकाला जाता रहा।
इस तरह बोगियों से टकराई ट्रेन
रेलवे अधिकारियों के अनुसार बहानगा बाजार स्टेशन के पास आउटर लाइन पर एक मालगाड़ी खड़ी थी। हावड़ा से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस यहां पटरी से उतर गई। तेज रफ्तार कोरोमंडल एक्सप्रेस का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया। ट्रेन की बोगियां तीसरे ट्रेक पर गिर गई। तभी इस ट्रेक पर तेज रफ्तार से आ रही हावड़ा-बेंगलुरु दुरंतो कोरोमंडल एक्सप्रेस की बोगियों से टकरा गई।
आमने-सामने से गुजर रही थी दोनों यात्री ट्रेन
हादसे का शिकार हुई दोनों यात्री ट्रेन आमने-सामने से गुजर रही थी। ट्रेन नंबर 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक जून को सुबह 7.30 बजे बेंगलुरु के यशवंतपुर स्टेशन से चली थी। इसे 2 जून को शाम करीब 8 बजे हावड़ा पहुंचना था। यह अपने समय से 3.30 घंटे की देरी से 6.30 बजे भद्रक पहुंची। अगला स्टेशन बालासोर था, जहां ट्रेन 4 घंटे की देरी से 7.52 पर पहुंचने वाली थी। वहीं, ट्रेन नंबर 12841 शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस 2 जून को ही दोपहर 3.20 बजे हावड़ा से रवाना हुई थी। ये 3 जून को शाम 4.50 बजे चेन्नई सेंट्रल पहुंचती। यह अपने सही समय पर 6.37 बजे बालासोर पहुंची। अगला स्टेशन भद्रक था, जहां ट्रेन को 7.40 बजे पहुंचना था, लेकिन 7 बजे करीब दोनों ट्रेन बहानगा बाजार स्टेशन के पास से आमने-सामने से गुजरीं। इस दौरान हादसे का शिकार हो गईं।
…फिर बढ़ती गई मृतकों की संख्या
हादसा शुक्रवार शाम हुआ। बालासोर में एक ट्रेन के पटरी से उतरने की जानकारी मिली। इसके बाद दूसरी ट्रेन के डिरेल होने की बात सामने आई। प्रारंभ में इस हादसे में लगभग 30 लोगों की मौत के बारे में जानकारी थी, लेकिन बाद में देर रात तक मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई। अब यह आंकड़ा ढाई सौ से ज्यादा तक पहुंच गया है।
कई रेलों का रूट रद्द कर दिया
उधर, हादसे के कारणों को लेकर कई घंटों बाद भी कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अधिकारी केवल जांच कराए जाने की बात कह रहे हैं। वहीं, ट्रेक बंद हो जाने से कई रेलों को रद्द कर दिया गया। कई रेलों का रूट बदला गया है। इसके तहत इस रूट पर संचालित 48 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। वहीं, 39 को डायवर्ट और 10 को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है।
जारी रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
बताया जा रहा है कि हादसे में सुरक्षित बचे लगभग एक हजार यात्रियों को विश्वेश्वरैया-हावड़ा एक्सप्रेस से हावड़ा रवाना कर दिया गया है। एक स्पेशल ट्रेन से घटनास्थल पर फंसे यात्रियों को राहत सामग्री भेजी गई। हादसे के बाद 115 एंबुलेस, 50 बसें और 45 मोबाइल हेल्थ यूनिट्स तैनात की गई हैं। एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर्स तक रेस्क्यू के लिए तैनात रहे।
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नम्बर
इमरजेंसी कंट्रोल रूम: 6782262286
हावड़ा: 033-26382217
खडग़पुर: 8972073925, 9332392339
बालासोर: 8249591559, 7978418322
कोलकाता शालीमार: 9903370746
https://rajasthandeep.com/?p=4642 … तस्करी हो रहा दवा पाउडर, कार से बड़ी खेप बरामद- एमपी से लाते नशीला पाउडर, अजमेर से कोलकाता व सूरत तक होनी थी सप्लाई … जानिए विस्तृत समाचार…