crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही
बाहरीघाटे में एक क्विंटल डोडा-पोस्त जब्त, दो गिरफ्तार
- नाकाबंदी के दौरान पुलिस कार्रवाई, कार में जा रहे थे आरोपी
सिरोही. कार में डोडा-पोस्त ले जा रहे दो जनों को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई बाहरीघाटा तिराहे पर हुई।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह के अनुसार विशेष अभियान के तहत कोतवाल राजेन्द्रसिंह राजपुरोहित ने बाहरीघाटा तिराहे पर नाकाबंदी कर रखी थी। इस दौरान आई एक कार को रूकवा कर तलाशी ली गई। इसमें भारी मात्रा में डोडा-पोस्त भरा मिला। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 105.500 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद किया। साथ ही परिवहन में प्रयुक्त हो रही कार को जब्त कर लिया। आरोपी बानो की ढाणी खरड (धोरीमन्ना-बाड़मेर) निवासी हापुराम पुत्र गुलाराम बाना बिश्नोई व पदमपुरा (मंगलवाड़-चित्तौडग़ढ़) निवासी नारायण पुत्र शंकरलाल अहीर को गिरफ्तार कर लिया।
ये रहे पुलिस टीम में शामिल
कोतवाल के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के दौरान टीम में हैड कांस्टेबल नरपतसिंह, कांस्टेबल जितेन्द्रसिंह, राजेन्द्रसिंह, जीवराज शामिल रहे।#One quintal doda-poppy seized in Sirohi, two arrested