
- मुख्य मार्गों पर मनमानी खुदाई से पैदल चलना तक दूभर
- बगैर मरम्मत ही छोड़े जा रहे खड्डों से बढ़ रही मुश्किल
सिरोही. शहर का शायद ही कोई कोना हो, जहां खुदाई न हुई हो। मुख्य मार्ग तो लगभग सभी खोदे जा चुके हैं। यह भी नहीं कि खुदाई के तत्काल बाद ही मरम्मत कर दी जाए। कार्यकारी एजेंसी मनमर्जी से खुदाई कर रही है। ऐसे में लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। विकास के नाम पर सभी गली-मोहल्लों में खुदाई हो चुकी है। इनकी मरम्मत पर ध्यान नहीं दिया जा रहा। ऐसे में लोगों के लिए पैदल चलना भी दूभर हो रहा है। घरों के बाहर ही खड्डे होने से लोग अंदर ही कैद रहने को मजबूर है।#Rudip and L&T company doing sewerage work at will in Sirohi
मनमाने तरीके से चल रहा कार्य
खुदाई के कारण कई जगह पाइप लाइन टूट चुकी है। इससे पानी की किल्लत हो रही है। घरों में पानी तक नहीं आ रहा। पूछने पर जवाब मिलता है कि मरम्मत होने के बाद ज्यादा मात्रा में पानी मिलेगा। माना जा रहा है कि प्रशासनिक स्तर पर इन कार्यों की ठोस मॉनिटरिंग नहीं हो रही है। लिहाजा कार्यकारी एजेंसी मनमाने तरीके से कार्य कर रही है।
दुखदायी साबित हो रहे विकास कार्य
शहरवासी बताते हैं कि ठोस मॉनिटरिंग के अभाव में मनमर्जी का कार्य चल रहा है। इससे विकास के नाम पर चल रहे कार्य दुखदायी साबित हो रहे हैं। आवागमन के लिए भी लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मुख्य मार्गों पर खड्डे होने से वाहन चालकों को गंतव्य पर जाने के लिए लम्बा चक्कर काटकर दूसरे मार्गों से जाना पड़ रहा है।
https://rajasthandeep.com/?p=4741 … विदेशी कोयले के काले कारोबार में करोड़ों के वारे-न्यारे- जालोर-पाली समेत प्रदेश के छह जिलों में क्राइम ब्रांच की छापेमारी … जानिए विस्तृत समाचार…