- एसीबी ने जालोर में डिस्कॉम जेइएन पर दर्ज किया मामला
जालोर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बागरा डिस्कॉम में पदस्थापित कनिष्ठ अभियंता (जेईएन) पर चार हजार रुपए रिश्वत मांगे जाने पर मामला दर्ज किया है। जेईएन ने एक किसान से उसके दो में से एक बिजली कनेक्शन को शिफ्टिंग किए जाने की एवज में रिश्वत मांगी थी।
एसीबी के एएसपी महावीरसिंह राणावत ने बताया कि जालोर जिले के लूर (जसवंतपुरा) निवासी वागाराम पुत्र नवाराम कलबी ने इस सम्बंध में शिकायत दी थी। इसमें बताया था कि उसके कृषि कुएं पर दो कनेक्शन है, जिसमें से एक कनेक्शन को दूसरी जगह शिफ्ट करना है। इसके लिए उसने मोदरा (रामसीन) हाल बागरा में पदस्थापित डिस्कॉम जेईएन मोहम्मद फिरोज अख्तर पुत्र मोहम्मद ईशा अंसारी से मुलाकात की। जेईएन ने कनेक्शन को शिफ्ट करने एवं डिमांड निकाले जाने की एवज में चार रुपए की रिश्वत मांगी। शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने सत्यापन कराया, जिसमें रिश्वत मांगे जाने की तस्दीक हुई।
राशि का लेन-देन नहीं हो पाया
एसीबी ने इस मामले में जेईएन को रंगे हाथों पकडऩे का प्लान बनाया। लेकिन, आरोपी के बीच राशि का लेन-देन नहीं हो पाया। इसके बाद एसीबी ने सिफा (अरवाल-बिहार) निवासी जेईएन मोहम्मद फिरोज अख्तर पर मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।#4000 bribe sought for shifting electricity connection, ACB filed a case against Discom JEN in Jalore