ACBcrime newsjalorerajasthanजालोरराजस्थान

बिजली कनेक्शन शिफ्टिंग के लिए मांगी 4000 की रिश्वत

  • एसीबी ने जालोर में डिस्कॉम जेइएन पर दर्ज किया मामला
    जालोर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने बागरा डिस्कॉम में पदस्थापित कनिष्ठ अभियंता (जेईएन) पर चार हजार रुपए रिश्वत मांगे जाने पर मामला दर्ज किया है। जेईएन ने एक किसान से उसके दो में से एक बिजली कनेक्शन को शिफ्टिंग किए जाने की एवज में रिश्वत मांगी थी।

https://rajasthandeep.com/?p=2310 पार्ट-4 … अन्यत्र जा रही थी ठेके की शराब, आबकारी ने किया रफा-दफा!- पुलिस के जरिए आबकारी तक पहुंचे मामले में औपचारिक कार्रवाई, हकीकतन यह रूट वॉयलेंस का ही प्रकरण या गुजरात जा रही थी शराब यह जांच का विषय … जानिए विस्तृत समाचार…

एसीबी के एएसपी महावीरसिंह राणावत ने बताया कि जालोर जिले के लूर (जसवंतपुरा) निवासी वागाराम पुत्र नवाराम कलबी ने इस सम्बंध में शिकायत दी थी। इसमें बताया था कि उसके कृषि कुएं पर दो कनेक्शन है, जिसमें से एक कनेक्शन को दूसरी जगह शिफ्ट करना है। इसके लिए उसने मोदरा (रामसीन) हाल बागरा में पदस्थापित डिस्कॉम जेईएन मोहम्मद फिरोज अख्तर पुत्र मोहम्मद ईशा अंसारी से मुलाकात की। जेईएन ने कनेक्शन को शिफ्ट करने एवं डिमांड निकाले जाने की एवज में चार रुपए की रिश्वत मांगी। शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने सत्यापन कराया, जिसमें रिश्वत मांगे जाने की तस्दीक हुई।

https://rajasthandeep.com/?p=2319 पार्ट-5 … गोदाम से निकला माल ठेके तक पहुंचा या कहीं और कोई खबर नहीं- आबकारी महकमे की चुप्पी में शराब तस्करों को मिल रही शह, गोदाम पर माल भरवाते समय तैनात रहते हैं तस्कर के कुरियर… जानिए विस्तृत समाचार…

राशि का लेन-देन नहीं हो पाया
एसीबी ने इस मामले में जेईएन को रंगे हाथों पकडऩे का प्लान बनाया। लेकिन, आरोपी के बीच राशि का लेन-देन नहीं हो पाया। इसके बाद एसीबी ने सिफा (अरवाल-बिहार) निवासी जेईएन मोहम्मद फिरोज अख्तर पर मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू की।#4000 bribe sought for shifting electricity connection, ACB filed a case against Discom JEN in Jalore

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button