
- सौर ऊर्जा क्षेत्र की वारी एनर्जी के अधिकारियों ने लिया जायजा
सिरोही. सौर ऊर्जा क्षेत्र में कार्यरत वारी एनर्जी के अधिकारियों ने गुरुवार को सिरोही में कई जगहों पर जायजा लिया तथा उपभोक्ताओं से सोलर की संभावनाओं पर बातचीत की।
अधिकारियों ने यहां पत्रकारों से बातचीत में बताया कि ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की जरूरत है। पवन व सोलर ऊर्जा के विपुल भंडार है, जिससे हम पर्यावरण संरक्षण के साथ ही आर्थिक रूप से भी सुदृढ़ हो सकते हैं। राजस्थान व खासकर सिरोही जिले में सोलर से जुडऩा बेहतर विकल्प है। ऐसे में अधिकाधिक लोगों को सोलर से जोडऩे का लक्ष्य रखा है।
वारी के चैनल पार्टनर ने आभार ज्ञापित किया
भारत की प्रमुख सोलर पैनल निर्माता कंपनी वारी एनर्जी के उत्तर भारत क्षेत्रीय प्रमुख विकास श्रीवास्तव, राजस्थान के प्रमुख विकास सिंगला, फ्रेंचाइजी मैनेजर महेंद्र निमावत आदि ने विचार व्यक्त किए। कहा कि सिरोही जिले में वारी एनर्जी के फ्रेंचाइजी पार्टनर बाबा रामदेव सोलर पॉवर के जरिए गांव-गांव तक सोलर ऊर्जा के क्षेत्र में लोगो को जागरूक किया जा रहा है। उपभोक्ताओं को सोलर से जोड़ कर आने वाले समय में बिजली संकट को दूर किया जा सकेगा। वारी के चैनल पार्टनर जयंतीलाल माली ने आभार ज्ञापित किया। इस दौरान दीपक माली, खुशवंत माली, विक्रमसिंह, राजेंद्र जैन समेत अन्य मौजूद रहे।



