बिना नम्बरी लग्जरी गाड़ी में पिस्टल व कारतूस लेकर बैठा तस्कर गिरफ्तार
- आला दर्जे का है बदमाश, आरोपी पर पाली, बालोतरा व जैसलमेर में दर्ज हैं मुकदमे
बाड़मेर. बिना नम्बरी लग्जरी गाड़ी में बैठे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक पिस्टल व सात जिन्दा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में सामने आया कि यह आला दर्जे का बदमाश व तस्कर है, जिस पर पाली, जैसलमेर व बाड़मेर में मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस के अनुसार बालोतरा थाना पुलिस ने रात्रिकालीन गश्त के दौरान समदडी रोड स्थित पेट्रोल पम्प के पास एक बिना नम्बरी गाड़ी देखी। इसमें बैठे व्यक्ति से नम्बर प्लेट के बारे में पूछा तो वह घबराकर गाड़ी से नीचे उतरा तथा भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया। उसके पास से एक पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ में उसने अपना नाम डुगरसर (भणियाणा-जैसलमेर) हाल हाउसिंग बोर्ड बालोतरा निवासी गणेश पुत्र श्रीराम जाट बताया।
पूछताछ कर रही है पुलिस
पुलिस ने बताया कि आरोपी आले दर्जे का बदमाश व तस्कर है। इसके विरुद्ध आम्र्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, धोखाधड़ी व मारपीट के प्रकरण पुलिस थाना पोकरण (जैसलमेर), पुलिस थाना कोतवाली, सदर थाना (पाली) व पुलिस थाना बालोतरा पर कुल पांच प्रकरण दर्ज है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है।#Barmer. Smuggler arrested with pistol and cartridges in luxury car without number