इंस्पेक्टर साहब आपने सही कहा था, भ्रष्टाचार यहां भी चल रहा है

- इन्होंने कहा था वो क्या उथमण में आकर ईमानदार हो गए
- वाहनों की जांच की आड़ में अवैध वसूली कर रहे उडऩदस्ते
सिरोही. इंस्पेक्टर साहब आपने सही कहा था, जो मंडार व करोंटी में भ्रष्टाचार कर रहा है वो उथमण में आकर कैसे ईमानदार हो गया। जी हां, उथमण टोल प्लाजा के समीप परिवहन विभाग का उडऩदस्ता जांच की आड़ में अवैध वसूली कर रहा है। जांच के बहाने हर वाहन से तीन सौ-तीन सौ रुपए वसूले जा रहे हैं। स्टिंग में इसके फुटेज सामने आ चुके हैं। हालांकि उथमण के समीप चल रही चैकिंग को लेकर उन्होंने ऐसा क्यों कहा यह तो वे ही बता सकते हैं, लेकिन उथमण पर भी अवैध वसूली की बात सही साबित होती दिख रही है।
सुनिए इन्होंने क्या कहा था
अवैध वसूली के समाचारों को लेकर सवाल उठने पर परिवहन निरीक्षक सुजानाराम चौधरी का भरी बैठक में यह कहना रहा कि जो इंस्पेक्टर मंडार में जांच करके भ्रष्टाचार कर रहा है, वो करोंटी पर आकर भ्रष्टाचार कर रहा है वो यहां उथमण टोल पर जांच कर रहा है तो वो क्या ईमानदार हो गया।
सवाल के जवाब में बोलेे, ऐसा नहीं है
यह बात परिवहन निरीक्षक सुजानाराम चौधरी ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में कही थी। जांच की आड़ में वाहनों से अवैध वसूली के समाचारों को लेकर सांसद लुम्बाराम चौधरी ने सवाल उठाया तो वे तपाक से बोले कि ऐसा नहीं है।
नया नहीं है हाईवे पर वसूली का मामला
हाईवे पर अवैध वसूली का मामला नया नहीं है। सिरोही जिले में मंडार व करोंटी में जमकर वाहनों से वसूली की गई है। मामला उठने के बाद चौबीसों घंटे चलने वाली अवैध वसूली थम सी गई। इसी तरह आबूरोड के समीप मावल में भी परिवहन विभाग के उडऩदस्ते जांच की आड़ में वसूली कर रहे हैं।
दिशा की बैठक में क्या बोले थे परिवहन निरीक्षक, सुनिए एक क्लिक में …