- छत्तीसगढ़ में थी तैनाती, सप्ताहभर पहले ही लौटा था घर
- यहां सड़क हादसे में हो गए घायल, उपचार के दौरान दम टूटा
सिराही/आबूरोड. छत्तीसगढ़ में तैनात बीएसएफ के जवान का यहां निधन हो गया। आबूरोड के समीप जाम्बूड़ी गांव निवासी जवान सप्ताहभर पहले ही गांव लौटा था। यहां एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए जवान को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उपचार के दौरान दम टूट गया।
जानकारी के अनुसार जाम्बुड़ी निवासी भूराराम (38) पुत्र केवलाराम गरासिया बीएसएफ की 162 बटालियन में छत्तीसगढ़ में तैनात थे। गत 6 नवम्बर को अवकाश पर घर लौटे थे। 8 नवम्बर को बाइक के आगे श्वान आने से हादसे का शिकार हो गए। पालनपुर में उपचार के दौरान दम टूट गया। शुक्रवार को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया एवं सैन्य सम्मान से अंतिम संस्कार किया गया। प्रधान लीलाराम गरासिया, पंचायत समिति सदस्य रामलाल रणोरा, रेशमाराम गरासिया, सरपंच भीखाराम गरासिया समेत कई लोग मौजूद रहे।#Sirohi / Abu Road. BSF jawan died, funeral with military honors
https://rajasthandeep.com/?p=4118 … दो माह पहले बनी सड़क पर अभी से लग गए दो पैबंद- बनते-बनते ही जो सड़क क्षतिग्रस्त हो रही उसकी गारंटी क्या- विधानसभा अध्यक्ष व सीएम सलाहकार के हाथों करवाया लोकार्पण… जानिए विस्तृत समाचार…