crime newsrajasthanनागौरराजस्थान

बीड़ी चोरी में जेल से छूटकर आया, दूसरे ही दिन 30 लाख की बीडियां चुरा ली

  • बीड़ी कंपनी के गोदाम से दस दिन पहले चुराई बीड़ी की बोरियां
  • पुलिस गिरफ्त में आया शातिर बदमाश व उसका साथी

नागौर. बीड़ी चोरी के मामले में शातिर बदमाश ने जेल से बाहर आते ही वापस वारदात को अंजाम दे दिया। इस बार उसने बीड़ी कंपनी के गोदाम से करीब तीस लाख रुपए की बीडिय़ां चोरी कर ली। मामला दस दिन पहले का है। पुलिस ने इसका राजफाश करते हुए मुख्य आरोपी समेत पिकअप वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार दस दिन पहले शहर में बीड़ी के गोदाम से कुल 181 बोरियां चोरी हो गई थी। भारी मात्रा में माल की चोरी के बाद सनसनी फैल गई। बदमाश किसी लोडिंग पिकअप में डालकर बीड़ी की बोरियां ले गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू की तथा शातिर बदमाश फुलेरा निवासी बिहारीलाल कुमावत व बामनवास निवासी पिकअप चालक मिंटू गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। बिहारीलाल बीड़ी-सिगरेट की चोरी करने का शातिर बदमाश है। इस पर इस तरह के कई मामले दर्ज हैं।

https://rajasthandeep.com/?p=2258 अंधेरे कोनों में छिपे रहते चोर और रजाइयों में दुबकी बैठी पुलिस- सर्द रातें और चोरों की पौ बारह:जिलेभर में सघन गश्त के नाम पर पुलिस निभा रही औपचारिकता, चोर गली-कूचों तक घुस आते हैं और वारदात अंजाम देकर आराम से रफूचक्कर भी… जानिए विस्तृत समाचार…

शटर तोड़ बीडिय़ां चुरा ले गए
ज्ञातव्य है कि गत 21 दिसम्बर की रात को शहर स्थित बीड़ी के गोदाम में चोरी की वारदात हुई थी। पुलिस ने कंपनी मैनेजर विजयकुमार शाह की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया था। इसमें बताया था कि नागौर शहर में उनकी कंपनी के किराए पर संचालित गोदाम के शटर तोड़कर चोर बीड़ी की 181 बोरियां चुरा ले गए। मामले की जानकारी अगले दिन गोदाम कीपर गोविन्द प्रकाश के पहुंचने पर हो पाई।

https://rajasthandeep.com/?p=2237 … तो क्या कोरोना संक्रमित डॉक्टर भी ड्यूटी देंगे, पीएमओ ने क्वारंटीन अवधि को माना स्वैच्छिक गैर हाजिर- जिला अस्पताल के चिकित्सक को भेजा नोटिस, 8 माह बाद भी नहीं किया निस्तारण… जानिए विस्तृत समाचार…

बीड़ी-सिगरेट चोरी का शातिर आरोपी
गिरफ्तार आरोपी बिहारीलाल बीड़ी-सिगरेट चोरी का शातिर बदमाश है। इस पर पहले से अलग-अलग थानों में बीड़ी-सिगरेट चोरी के कई मामले दर्ज हंै। नागौर शहर में की गई इस वारदात के एक दिन पहले ही वह जेल से छूटकर आया था। आते ही चोरी की नई प्लानिंग बनाई तथा पिकअप चालक की मदद से वारदात को अंजाम दिया।#Nagaur. Came out of jail for bidi theft, stole beedies worth 30 lakhs on the very second day

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button