crime newsrajasthanअजमेरराजस्थान

बीस लाख की दाल खा गया ट्रक चालक, व्यापारी पहुंचा थाने

  • बीकानेर भेजे थे उड़द दाल के 640 कट्टे, माल पहुंचाया ही नहीं, चालक का फोन भी बंद

अजमेर. कृषि मंडी से बीकानेर (bikaner) के लिए रवाना किया उड़द दाल से भरा ट्रक खुर्द-बुर्द करने का मामला सामने आया है। व्यापारी का कहना है कि माल गंतव्य तक पहुंचा ही नहीं। अब उसने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।

https://rajasthandeep.com/?p=2074 एटीएम में गए पैसे निकालने, मिल गया कोबरा- एटीएम पर फन फैलाए बैठा दिखा, दहशत में आए लोग, फिर रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा… जानिए विस्तृत समाचार…

जानकारी के अनुसार अजमेर (ajmer) जिले की कृषि मंडी से उड़द दाल से भरा ट्रक बीकानेर भेजा गया था, लेकिन वहां नहीं पहुंचा। पुलिस ने पीडि़त व्यापारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। व्यापारी ओमप्रकाश मूंदड़ा ने रिपोर्ट देकर बताया कि कृषि उपज मंडी केकड़ी में उनकी फर्म है। गत 11 दिसम्बर को लक्ष्मी ट्रांसपोर्ट सर्विस केकड़ी के जरिए उड़द के भरे हुए 640 बैग बीकानेर को भेजे थे। इनका वजन 320 क्विंटल 26 किलोग्राम था। माल ट्रक संख्या आरजे 09 जीबी 7419 में कृषि उपज मण्डी से लदान किया गया। यह 13 दिसम्बर तक बीकानेर पहुंचना था, लेकिन अभी तक माल बीकानेर नहीं पहुंचा।

https://rajasthandeep.com/?p=2080 प्रदेश में फिर भयावह हो रहा कोरोना, दो की मौत- कोरोना संक्रमण को हल्के में ले रहे है तो बढ़ सकती है मुश्किल – नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का दायरा भी बढ़ रहा, सामने आए 17 मरीज… जानिए विस्तृत समाचार…

चालक पर चोरी का संदेह
रिपोर्ट में ट्रक चालक पर चोरी का संदेह जताया गया है। पीडि़त व्यापारी ने बताया कि चालक का नाम मुकेश प्रजापत बताया गया था उसका मोबाइल नम्बर स्विच ऑफ आ रहा है। जब लक्ष्मी ट्रांसपोर्ट सर्विस केकड़ी में सम्पर्क किया तो वहां भी कोई जवाब नहीं मिला। शक है कि चालक इस माल को चोरी कर कहीं ले गया। धोखाधड़ी करते हुए कही खुर्द.बुर्द कर दिया है। माल की कीमत करीब बीस लाख रुपए बताई जा रही है।#640 bags of urad dal were sent to Bikaner, the goods were not delivered, the driver’s phone was also switched off

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button