ठेकेदारों की दबंगई: लाठी के जोर पर पर्यटकों से लूट खसोट

- गुजराती पर्यटकों से वसूल रहे ज्यादा दाम, टोकने पर मारपीट
- शराब की दुकान के बाहर हाईवे पर मारपीट का वीडियो वायरल
सिरोही. दीपावली सीजन में गुजरात से आ रहे पर्यटकों से मारपीट का वीडियो सामने आया है। हाईवे पर शराब की दुकान के बाहर लाठियों से मारपीट की जा रही है। बताया जा रहा है कि शराब की दुकान पर निर्धारित से ज्यादा कीमत वसूले जाने पर इन लोगों ने सेल्समैन को टोका था। इसके बाद ठेकेदार के लठैतों ने इन पर हमला कर दिया। कार रूकवा कर एक-एक को बाहर निकाला गया और दुकान की तरफ ले जाकर मारपीट की गई। हाईवे पर किसी वाहन चालक ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कार सवार पर्यटकों से मारपीट
हाथों में लाठियां लेकर खड़े युवकों को वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है। यह वीडियो आबूरोड-अंबाजी मार्ग स्थित एक शराब दुकान के बाहर का बताया जा रहा है। वीडियो में चार-पांच युवक हाथों में लाठी लिए कार में सवार पर्यटकों से मारपीट करते नजर आ रहे हैं।

धक्का मुक्की के बाद लाठियों से मारपीट
बताया जा रहा है कि गुजरात से आने वाले पर्यटक इस दुकान पर शराब खरीद रहे थे। सेल्समैन ने ज्यादा कीमत वसूलने का प्रयास किया। इस पर पर्यटकों ने निर्धारित राशि ही देने की बात कही। इससे सेल्समैन नाराज हो गया तथा बोलचाल हो गई। आपसी धक्का मुक्की के दौरान ठेकेदार के अन्य लोग भी आ गए तथा लाठियों से मारपीट शुरू कर दी।
यूं तो खतरे में दिख रही पर्यटकों की सुरक्षा
उधर, बताया जा रहा है कि जानकारी मिलने के बाद आबूरोड रीको थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। लेकिन, तब तक पर्यटक वहां से जा चुके थे। अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। दीपावली सीजन में लाखों की संख्या में पर्यटक राजस्थान आते हैं, लेकिन इस तरह की वारदातों से पर्यटक मुश्किल में हैं।
https://tinyurl.com/bdetbhfk … आबकारी में 80 लाख के पुराने मामलों का निपटारा- छूट देकर वसूली लाखों की बकाया राशि … जानिए विस्तृत समाचार…
https://tinyurl.com/7avkdb8v … दिल्ली से अहमदाबाद जा रहे हवाला के 7 करोड़ जब्त- दो जनों को हिरासत में लिया – आबूरोड में गुजरात सीमा पर पकड़ी लग्जरी कार – सीट के नीचे स्पेशल बॉक्स में छिपाए बंडल … जानिए विस्तृत समाचार…