crime newsjalorerajasthanजालोरराजस्थान

बेकाबू बजरी खनन माफिया, नहीं लग रही लगाम

  • नदियों को छलनी कर दिया, फर्राटे से दौड़ते वाहनों से हादसे का अंदेशा
    जालोर. रामसीन क्षेत्र में बजरी माफिया बेकाबू हो रहे हैं। मनमर्जी के खनन से न केवल नदियों का सीना छलनी कर दिया है बल्कि हादसे का सबब भी बन रहे हैं। फर्राटे से दौड़ते वाहन लोगों की मुश्किल बढ़ा रहे हैं। उधर, बजरी के अवैध खनन व निर्गमन पर रोक लगाने में विभाग नाकाम साबित हो रहा है।

https://rajasthandeep.com/?p=2996 गोचर में अवैध खनन: न पंचायत को परवाह और न खनिज विभाग को ध्यान- पर्यावरण व राजस्व को नुकसान को बावजूद मूकदर्शक बने अधिकारी… जानिए विस्तृत समाचार…

माफिया को मिल रही शह
जानकारी के अनुसार रामसीन क्षेत्र में बजरी का अवैध खनन लम्बे समय से चल रहा है। ठोस कार्रवाई नहीं होने से माफिया को शह मिल रही है। नदियों से निकाली जा रही बजरी आसपास के गांवों तक आसानी से पहुंच रही है, लेकिन न तो खनिज विभाग कार्रवाई कर रहा है और न ही पुलिस।

https://rajasthandeep.com/?p=2993 रणकपुर घाट में बेकाबू कार खाई में गिरी, एक जिंदा जला- कई फीट नीचे गिरी कार में आग से हुए विस्फोट … VIDEO जानिए विस्तृत समाचार…

धरपकड़ में किसी की रुचि नहीं
रामसीन व बागरा पुलिस थाना क्षेत्र के रामसीन, मोदरान, धानसा, सेरना, रानीवाड़ा काबा व नरपुरा नदी क्षेत्र में बजरी का अवैध खनन निरंतर जारी है। रात तो क्या दिन-दहाड़े भी बजरी का अवैध खनन हो रहा है। इसके बावजूद इनकी धरपकड़ में कोई रुचि नहीं ली जा रही।

https://rajasthandeep.com/?p=2985 रात के अंधेरे में अवैध खनन, खोद ले गए मिट्टी- ग्रामीणों के विरोध जताने पर रूका काम, परस्पर समझाइश से मामला निपटाने की कवायद, खनिज विभाग की चुप्पी समझ से परे … VIDEO जानिए विस्तृत समाचार…

मूकदर्शक बने हुए हैं विभाग
ग्रामीणों ने बताया कि जिले के देलवाड़ा, मुन्थला काबा, थुर, लेदरमेर, घासेडी, खानपुर, चांदना, रामसीन, लुर, जोडवाड़ा, बासडाधनजी, मोदरान, सेरना, धानसा, रानीवाड़ा काबा सहित आसपास के क्षेत्र में रात-दिन बजरी खनन किया जा रहा है। आंकड़े दिखाने के लिए पुलिस जरूर इक्का-दुक्का कार्रवाई कर रही है, लेकिन खनिज विभाग पूरी तरह मूकदर्शक बना हुआ है।jalore/ramsin.Uncontrollable gravel mining mafia, not taking reins

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button