सिरोहीrajasthansirohiराजस्थान

लम्पी से बचाव के लिए भाखर के गांवों तक पहुंचेगा विभाग

  • पशुओं का उपचार व पशुपालकों को करेंगे जागरूक
    सिरोही. गोवंश में फैली लम्पी डिजीज की रोकथाम के लिए पशुपालक विभाग अब आदिवासियों तक पहुंचेगा। इसके लिए शेडयूल निर्धारित किया है। भाखर क्षेत्र के गांवों में पशुपालन विभाग की ओर से शिविर लगाए जाएंगे। इसकी तैयारियों को अंति रूप दिया जा चुका है। विभाग की ओर से लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए 18 अगस्त को ग्राम दोयतरा, पाबा व जायदरा (ABUROAD) में पशुपालन विभाग की ओर से शिविर लगाया जाएगा। वहीं, रामपुरा (सिरोही) में बाल गोपाल गोशाला माण्डवा की ओर से तथा 19 अगस्त को कालन्द्री (SIROHI) में रिखबचंद हीराचंद संघवी की स्मृति में एक दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा।#Animal Husbandry Department will now reach the tribals for the prevention of lumpy disease

https://rajasthandeep.com/?p=3644 … करोड़ों की टैक्स वसूली का फायदा ही क्या, जब गोवंश बचाने को धेला तक नहीं- राज्य सरकार पर आरोप, गोवंश संरक्षण पर नहीं दे रहे ध्यान, लंपी डिजीज से बचाव के लिए वैक्सीनेशन तक नहीं … जानिए विस्तृत समाचार…

गोष्ठी में देंगे बचाव की जानकारी
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.जगदीश प्रसाद बरबड ने जानकारी देते हुुए बताया कि इन शिविरों में गोवंश का उपचार कर अधिकाधिक पशुपालकों को लाभान्वित किया जाएगा। साथ ही पशुपालकों की गोष्ठी की जाएगी। लम्पी स्किन डिजीज से गोवंश का बचाव एवं उपचार आदि के संबंध में जानकारी दी जाएगी।

https://rajasthandeep.com/?p=3609 … पानी के लिए मारामारी और कागजों में नियमित दे रहे आपूर्ति- न नलों से पानी आ रहा और ना टैंकर ही पहुंचा रहे- जलदाय विभाग ने लोगों की समस्या का हल ढूंढने के बजाय कागजों में ही समाधान कर दिया … जानिए विस्तृत समाचार…

जिलास्तरीय नियंत्रण कक्ष संचालित
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए कार्यालय उपनिदेशक बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय सिरोही में जिला स्तरीय लम्पी स्किन डिजीज नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। यह 24 घंटे राउण्ड द क्लॉक संचालित रहेगा। इसके प्रभारी अधिकारी डॉ. दीपक राठौड़ रहेंगे, जिनके मोबाइल नं 9413125201 एवं सह प्रभारी डॉ. अरूण खत्री हैं, जिनके मोबाइल नं 9079765021 है। साथ ही बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी डॉ. चन्द्रशेखर बडगुजर है, जिनके मोबाइल नं 9414428448 हैं। यह नियंत्रण कक्ष की प्रथम पारी सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक, द्वितीय पारी दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक एवं तृतीय पारी रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे तक संचालित रहेगा। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं 02972-224044 है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button