
- पशुओं का उपचार व पशुपालकों को करेंगे जागरूक
सिरोही. गोवंश में फैली लम्पी डिजीज की रोकथाम के लिए पशुपालक विभाग अब आदिवासियों तक पहुंचेगा। इसके लिए शेडयूल निर्धारित किया है। भाखर क्षेत्र के गांवों में पशुपालन विभाग की ओर से शिविर लगाए जाएंगे। इसकी तैयारियों को अंति रूप दिया जा चुका है। विभाग की ओर से लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए 18 अगस्त को ग्राम दोयतरा, पाबा व जायदरा (ABUROAD) में पशुपालन विभाग की ओर से शिविर लगाया जाएगा। वहीं, रामपुरा (सिरोही) में बाल गोपाल गोशाला माण्डवा की ओर से तथा 19 अगस्त को कालन्द्री (SIROHI) में रिखबचंद हीराचंद संघवी की स्मृति में एक दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा।#Animal Husbandry Department will now reach the tribals for the prevention of lumpy disease
गोष्ठी में देंगे बचाव की जानकारी
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ.जगदीश प्रसाद बरबड ने जानकारी देते हुुए बताया कि इन शिविरों में गोवंश का उपचार कर अधिकाधिक पशुपालकों को लाभान्वित किया जाएगा। साथ ही पशुपालकों की गोष्ठी की जाएगी। लम्पी स्किन डिजीज से गोवंश का बचाव एवं उपचार आदि के संबंध में जानकारी दी जाएगी।
जिलास्तरीय नियंत्रण कक्ष संचालित
पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने बताया कि लम्पी स्किन डिजीज की रोकथाम के लिए कार्यालय उपनिदेशक बहुउद्देश्यीय पशु चिकित्सालय सिरोही में जिला स्तरीय लम्पी स्किन डिजीज नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। यह 24 घंटे राउण्ड द क्लॉक संचालित रहेगा। इसके प्रभारी अधिकारी डॉ. दीपक राठौड़ रहेंगे, जिनके मोबाइल नं 9413125201 एवं सह प्रभारी डॉ. अरूण खत्री हैं, जिनके मोबाइल नं 9079765021 है। साथ ही बाढ़ नियंत्रण कक्ष के प्रभारी डॉ. चन्द्रशेखर बडगुजर है, जिनके मोबाइल नं 9414428448 हैं। यह नियंत्रण कक्ष की प्रथम पारी सुबह छह बजे से दोपहर दो बजे तक, द्वितीय पारी दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक एवं तृतीय पारी रात्रि 10 बजे से सुबह छह बजे तक संचालित रहेगा। नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं 02972-224044 है।