बेटे व बहू ने रची लाखों के जेवरात व नकदी लूट की साजिश
- झूठी साबित हुई लूटपाट की वारदात पुलिस जांच में खुलासा
- घर में रखी रकम खर्च कर झांसा देने के लिए रची साजिश
सिरोही. शिवगंज शहर में लाखों रुपए नकदी व जेवरात लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा किया है। जांच में सामने आया है कि वारदात झूठी थी एवं घर के सदस्यों ने ही साजिश रची है। पूछताछ में पुलिस को इसके तथ्य मिले तो राजफाश हो गया। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि बेटे व बहू ने घर में रखी नकदी खर्च कर दी थी, जिसे चुका नहीं पा रहे थे। इसलिए लूट की साजिश रच दी, ताकि परिवार को झांसा दे सके।#Sirohi. Son and daughter-in-law conspired to loot jewelery and cash worth lakhs in Shivganj city
झूठी रची गई साजिश का किया राजफाश
पुलिस के अनुसार शिवगंज के सुभाषनगर में गत 4 मार्च की शाम को घर में लूट की वारदात का मामला सामने आया था। पूछताछ के बाद झूठी रची गई साजिश का राजफाश किया गया। मामला धनराज जैन के घर का है, जिसमें बताया था कि अज्ञात बदमाश घर मे घुसकर नकदी व जेवरात लूट ले गए थे।
घर में बेहोश मिली पुत्रवधू
मामले के अनुसार धनराज जैन ने बताया था कि वे दुकान से घर आए तो उनकी पुत्रवधू जुगनू पत्नी हंसमुख कमरे में बेहोशी की हालत में सोई मिली। घबराकर उन्होंने बड़ी पुत्रवधू वीणा को आवाज दी। इसके बाद पुत्र हंसमुख व राजेंद्र को भी दुकान से बुलाया। पुत्रवधू श्रीमती जुगनू को उपचार के लिए सुमेरपुर में भर्ती करवाया गया। घर में कमरे की अलमारियों के दरवाजे खुले मिले तथा कोई सामान चोरी होना सामने आया।
बताया कि पार्सल देने आए बदमाशों ने लूटपाट की
सूचना के आधार पर पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा तथा मुआयना किया। दूसरे दिन शाम को श्रीमती जुगनू की स्थिति में सुधार आने पर पुलिस ने बयान दर्ज किए। उसने बताया कि शाम करीब साढ़े सात बजे वह घर पर अकेली थी। इस दौरान किसी ने दरवाजा खटखटाया। पूछने पर बताया कि पार्सल देने आए हैं। दरवाजा खोलने पर बदमाशों ने उसे पकड़ लिया तथा घसीटते हुए अन्दर ले गएप् चाकू दिखाकर चाबी ली कोई स्प्रे छिडक़कर उसे बेहोश कर दिया। बदमाश उनके घर की आलमारी में रखे करीब सोने के जेवराज व करीब चार लाख रुपए लूट ले गए।
घटना को लेकर संदेह प्रतीत हुआ तो मामला खुला
पुलिस ने बताया कि पर्चा बयान के आधार पर जांच शुरू की गई। इस दौरान कुछ तथ्य मिले, जिसमें संदेह प्रतीत हो रहा था। घटनास्थल के आसपास सीसी टीवी कैमरों का भी अवलोकन किया गया। इसमें कोई संदिग्ध व्यक्ति की आवाजाही नहीं मिली। जिस समय घटना होना बताया उस दौरान कई लोग गली में टहल रहे थे किसी ने भी इस घटना की पुष्टि नहीं की। तकनीकी आधार पर भी साक्ष्य जुटाए पर सफलता नहीं मिली। इसके बाद पीडि़ता श्रीमती जुगनू व उसके पति हंसमुख से वापस पूछताछ की गई तो मामला खुलकर सामने आ गया।
पति के पास पैसे नहीं थे इसलिए साजिश रची
पुलिस पूछताछ में श्रीमती जुगनू ने बताया कि मेरे पति व उनके सभी भाइयों के करीब 3,90,000 रुपए सामलाती थे, जो घर की अलमारी रखे हुए थे। यह राशि उसने व पति ने अन्य कार्य में खर्च कर दी थी। इसका किसी को पता नहीं था। अब पति के पास इतने पैसे नहीं थे कि वह इसे चुका सके। इसलिए लूट की साजिश रची। गहने उसके पास सुरक्षित है।
https://rajasthandeep.com/?p=5811 … सीट पर बैठते ही निरीक्षक बदले, देर शाम खुद ही बदल गए- महज एक दिन के एसपी, वर्किंग शुरू की और ज्वाइनिंग के अगले ही दिन रवानगी … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=5770 … पॉक्सो के आरोपी को थप्पड़ जड़ भेज दिया, परिवादी पर समझौते का दबाव बनाया- न्यायालय ने लिया प्रसंज्ञान, पिण्डवाड़ा थानाधिकारी पर कार्रवाई के आदेश … जानिए विस्तृत समाचार…