rajasthancrime newsjaloreजालोरराजस्थान

बैंक एटीएम काटकर चुरा ले गए लाखों की नकदी

  • कैमरे से बचने के लिए एक ने किया स्प्रे, फिर घुसे दूसरे आरोपी

जालोर. सायला में बैंक एटीएम को काटकर कुछ लोग लाखों रुपए की नकदी चुरा ले गए। एटीएम में कैमरे से बचने के लिए एक ने स्प्रे किया। इसके बाद दूसरे आरोपी भी अंदर घुसे तथा नकदी लूट ली। बताया जा रहा है कि उस समय एटीएम में कोई गार्ड नहीं था एवं एटीएम बंद होने से कोई ग्राहक भी नहीं था। आरोपियों की कार रटूजा टोल नाके पर ट्रेस होना बताया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=2816 पेट्रोप पम्प से सेठ को नकदी देने जा रहे कर्मचारी ने करवाई लूट- कर्ज में डूबे कर्मचारी ने सेठ को चूना लगाने की रची साजिश, आरोपी गिरफ्त में आए तो उगला सच, फिर कर्मचारी धरा गया … जानिए विस्तृत समाचार…

सरगर्मी से तलाश में जुटी पुलिस
सायला में पंचायत समिति के पास स्थित बैंक के एटीएम को निशाना बनाया गया है। आरोपी एटीएम को काटकर उसमें रखी नकदी ले गए। यह राशि करीब तीन लाख 63 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है।

https://rajasthandeep.com/?p=2812 फोरलेन किनारे साइन बोर्ड से टकराई मजदूरों से भरी जीप- हादसे में एक मजदूर की मौत, अन्य 11 जने घायल, गांव से मजदूरी के लिए आ रहे थे जिला मुख्यालय … जानिए विस्तृत समाचार…

रात को बनाया निशाना
एटीएम में वारदात का समय रात का चुना गया। उस समय कोई भी गार्ड नहीं होने व एटीएम बंद होने से आरोपी आसानी से वारदात को अंजाम दे गए। आरोपी कार लेकर आए थे। इनमें से एक ने पहले जाकर सामने वाले कैमरे को स्प्रे डालकर बंद कर दिया। इसके बाद बाकी साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया।

https://rajasthandeep.com/?p=2804 यूपी में योगी को मिला स्पष्ट बहुमत, होली से पहले उड़ा गुलाल- भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा यह राष्ट्रवाद की जीत, राज्यों में भाजपा को मिली प्रचंड जीत पर मनाया जश्न… जानिए विस्तृत समाचार…

जालोर रोड से भागे आरोपी
उधर, सूचना मिलते ही पुलिस व बैंक अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि आरोपी कार में सवार होकर जालोर रोड से होते हुए भाग गए। रटूजा टोल नाके पर संदिग्ध कार कैमरे में कैद हुई है। एफएसएल टीम ने भी मौका मुआयना किया है।#jalore/sayla.cash worth lakhs stole by cutting bank ATM

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button