बैंक एटीएम काटकर चुरा ले गए लाखों की नकदी
- कैमरे से बचने के लिए एक ने किया स्प्रे, फिर घुसे दूसरे आरोपी
जालोर. सायला में बैंक एटीएम को काटकर कुछ लोग लाखों रुपए की नकदी चुरा ले गए। एटीएम में कैमरे से बचने के लिए एक ने स्प्रे किया। इसके बाद दूसरे आरोपी भी अंदर घुसे तथा नकदी लूट ली। बताया जा रहा है कि उस समय एटीएम में कोई गार्ड नहीं था एवं एटीएम बंद होने से कोई ग्राहक भी नहीं था। आरोपियों की कार रटूजा टोल नाके पर ट्रेस होना बताया गया।
सरगर्मी से तलाश में जुटी पुलिस
सायला में पंचायत समिति के पास स्थित बैंक के एटीएम को निशाना बनाया गया है। आरोपी एटीएम को काटकर उसमें रखी नकदी ले गए। यह राशि करीब तीन लाख 63 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी हुई है।
रात को बनाया निशाना
एटीएम में वारदात का समय रात का चुना गया। उस समय कोई भी गार्ड नहीं होने व एटीएम बंद होने से आरोपी आसानी से वारदात को अंजाम दे गए। आरोपी कार लेकर आए थे। इनमें से एक ने पहले जाकर सामने वाले कैमरे को स्प्रे डालकर बंद कर दिया। इसके बाद बाकी साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया।
जालोर रोड से भागे आरोपी
उधर, सूचना मिलते ही पुलिस व बैंक अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि आरोपी कार में सवार होकर जालोर रोड से होते हुए भाग गए। रटूजा टोल नाके पर संदिग्ध कार कैमरे में कैद हुई है। एफएसएल टीम ने भी मौका मुआयना किया है।#jalore/sayla.cash worth lakhs stole by cutting bank ATM