- केंद्रीय दल को बताई किसानों की समस्या, हमें चाहिए चारा डिपो
सिरोही. जिले के दौरे पर आए केंद्रीय दल ने यहां विभिन्न जगहों का जायजा लिया तथा किसानों की समस्याएं सुनी। इस दौरान भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं जिला परिषद सदस्य लुंबाराम चौधरी ने उन्हें किसानों की समस्याओं के समाधान को लेकर मांग रखी। साथ ही केंद्रीय दल से अकाल की स्थिति के कारण पूरे जिले में पंचायत स्तर पर पशुओ के लिए चारा डिपो खोलने की भी मांग की।
उन्होंने बताया कि किसानों के ऋण के तहत बीमा राशि कई वर्षों से बैंक काट रहे हैं, लेकिन इस वर्ष सिरोही व शिवगंज तहसील अकालग्रस्त घोषित होने पर भी अभी तक किसानों के खाते में बीमा की क्लेम के पैसे जमा नहीं हुए हैं जिस पर कृषि बीमा अधिकारी ने दस दिनों में क्लेम के पैसे किसानों के खाते में डालने का आश्वासन दिया।
जिले के साथ भेदभाव किया जा रहा
जिला परिषद सदस्य लुम्बाराम चौधरी ने केन्द्रीय दल में भारत सरकार से आए कृषि एवं किसान कल्याण विभाग संयुक्त सचिव रितेश चौहान को बताया कि पड़ोसी जिले पाली व जालोर की पड़ोसी तहसीलों को अभाव ग्रस्त घोषित किया गया है, लेकिन सिरोही जिले के पिंडवाड़ा आबूरोड व रेवदर तहसील में कम बरसात होने पर भी भेदभाव किया जा रहा है। अभावग्रस्त घोषित नहीं करने से किसानों में भारी रोष है। इस पर अधिकारियों ने वापस सर्वे करवा कर कार्रवाई किए जाने व बीमा क्लेम किसानों को देने का भरोसा दिलाया।
मनरेगा को कृषि से जोड़ा जाए
सदस्य लुम्बाराम चौधरी ने ग्रामीण विकास विभाग के अवर निदेशक (मनरेगा) दीप शेखर सिंघल को मांग रखी कि मनरेगा को कृषि से जोड़ा जाए, ताकि कुएं पर काम करने से किसानों को राहत मिले। मनरेगा के तहत बार-बार नाडिय़ां खोदी जा रही है उसके बदले नए चेक डैम और एनीकट के पक्के कार्य करवाए जाए, ताकि जिले का जल स्तर भी बढ़ सके।#