ब्रह्माकुमारी से जुड़ी गुजराती सेलिब्रिटी ने लगाया शोषण का आरोप

- संस्थान से जुड़े युवक पर लगे आरोप, कहा पदाधिकारी धमका रहे
- हाल ही में जयपुर निवासी युवती भी दर्ज करवा चुकी है ऐसा ही मामला
सिरोही. आबूरोड में ब्रह्माकुमारी संस्थान से जुड़ी एक सेलिब्रिटी ने युवक पर शोषण का आरोप लगाया है। युवक संस्थान के साथ लम्बे समय से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। गुजराती सेलिब्रिटी अध्यात्म के लिए अक्सर आबूरोड आती रही हैं। इस दौरान यहां सेवारत युवक ने उससे नजदीकियां बढ़ाई तथा नशीला पदार्थ खिलाकर शोषण किया। आरोप है कि इस सम्बंध में संस्थान पदाधिकारियों को जानकारी दी गई तो उसे धमकाया गया। पुलिस ने भी उसका मामला दर्ज नहीं किया। युवती ने जालोर में पत्रकारों से बातचीत कर मामले का खुलासा किया है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में जयपुर निवासी युवती ने भी संस्थान परिसर की बिल्डिंग में संस्थान से जुड़े लोगों पर लज्जा भंग व छेडख़ानी का पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।
जान से मारने की दे रहे धमकियां
गुजरात में भरूच की रहने वाली एक्ट्रेस व मॉडल समय मिलने पर अक्सर यहां आती रही है। बताया कि उसकी मां भी संस्थान से जुड़ी हुई है। इस मामले में उसने संस्थान के बड़े पदाधिकारियों से भी बात की, लेकिन किसी ने सहयोग नहीं किया। चुप नहीं रहने पर उसे जान से मारने की धमकियां भी दी जा रही है।
नशीला पदार्थ खिलाकर शोषण किया
गुजराती सेलिब्रिटी ने बताया कि वह यहां ठहरी हुई थीं इस दौरान संस्थान के किचन में सेवा देने वाला अमित नामक युवक आया तथा उसे प्रसाद में नशीला पदार्थ खिलाया। इसके बाद उसका शोषण किया। बाद में उसे धमकाया कि उसकी बातें नहीं मानी तो वह उसे बदनाम कर देगा।
नशे की हालत में कमरे में घुसे युवक
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही जयपुर निवासी एक युवती ने भी आबूरोड पुलिस में इस तरह का मामला दर्ज करवाया है। उसमें बताया कि गत अक्टूबर माह में संस्थान की बिल्डिंग में वह ठहरी हुई थीं तब संस्थान से जुड़े दो युवक नशे की हालत में उसके कमरे में आए तथा उसकी लज्जा भंग की। दिसम्बर के अंतिम सप्ताह में भी युवती के आबूरोड आने पर आरोपियों की ओर से बार-बार मिलने का दबाव बनाया गया। इसके बाद युवती ने पुलिस में शिकायत पेश की। पुलिस ने पांच जनों पर मामला दर्ज किया है।



