भट्टी पर चढ़ाया डामर भरा ड्रम, ब्लास्ट से एक की मौत
- डामर गर्म करने के लिए बनाया अवैध प्लांट, अन्य चार घायल
- मनमर्जी से चल रहे डामर प्लांट्स में ताक पर रखे कायदे
सिरोही. डामर गर्म करते समय ड्रम फटने से एक मजदूर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ड्रम को सीधे ही भट्टी पर चढ़ा दिया गया, जिससे गैस बनने से ड्रम में ब्लास्ट हो गया। हादसे में अन्य चार जने गंभीर रूप से घायल है। हादसा जिला मुख्यालय पर मांडवा हनुमान मंदिर के समीप हुआ। यहां एक खाली पड़े प्लॉट में डामर का प्लांट चलाया जा रहा था। डामर गर्म करने लिए अवैध रूप से चलाए जा रहे इस प्लांट को लेकर कायदे भी ताक पर ही रखे हुए थे। वैसे सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी यह तक नहीं बता पा रहे कि इस तरह का प्लांट नियमानुसार सही है या गलत। यहां से डामर गर्म कर जहां-जहां भी सड़क टूटी है वहां के लिए माल भेजा जा रहा था। इसमें मरम्मत भी कितनी गुणवत्तायुक्त होगी यह सोच सकते है।#Sirohi-A laborer died due to drum explosion while heating asphalt
अब ठेकेदार पर मामला दर्ज
बताया जा रहा है कि सार्वजनिक निर्माण विभाग ने मै. करणी कंस्ट्रक्शन को सड़क मरम्मत का ठेका दे रखा था। इसके प्रोपराइटर ललितसिंह ने कंक्रीट व डामर मिक्सर के लिए यहां प्लांट लगाया था। इस दौरान ब्लास्ट होने से एक मजदूर की मौत हो गई। पुलिस ने ठेकेदार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
बिना तकनीशियन का अवैध प्लांट
नियमानुसार डामर प्लांट संचालन के लिए प्रशासनिक स्तर पर अनुमति लेनी होती है, लेकिन यहां ऐसा नहीं था। लिहाजा अवैध रूप से चल रहे इस प्लांट में कोई तकनीशियन ही नहीं था। ऐसे में डामर कितने टेम्प्रेशर तक और कितना गर्म करना है इसकी जानकारी किसी के पास नहीं थी। ऐसे में मजदूरों ने पैक ड्रम को ही भट्टी पर चढ़ा दिया तथा गैस बनने से ड्रम ब्लास्ट हो गया।
डामर-कंक्रीट मिक्सर प्लांट पर ड्रम ब्लास्ट
पुलिस के अनुसार मांडवा हनुमान मंदिर के समीप खाली भूखंड में डामर-कंक्रीट मिक्सर का प्लांट लगा हुआ है। इसमें डामर से भरा ड्रम गर्म करते समय अचानक ब्लास्ट हो गया। हादसे में उदयपुर जिले में झाड़ोल (लूणावतों का खेड़ा) निवासी पूनाराम पुत्र वीरमाराम गमेती की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में किशन, ईश्वर, मोहम्मद सदीक व मोहम्मद सुल्तान गंभीर रूप से झुलस गए। इनको उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से आगे के लिए रैफर कर दिया गया। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही जिला कलक्टर डॉ.भंवरलाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवाराम चौधरी, डीएसपी पारसाराम चौधरी, कोतवाल राजेंद्रसिंह मौके पर पहुंचे तथा जायजा लिया।
नियमों की जानकारी लेनी पड़ेगी…
पेचवर्क के लिए ठेकेदार को मरम्मत का ऑर्डर दे रखा है, जिसके लिए डामर-कंक्रीट गर्म की जा रही थी। काम तो कल ही पूरा हो चुका है। यह प्लांट नियमानुसार था या नहीं इस बारे में जानकारी लेनी पड़ेगी।
- रमेश परिहार, सहायक अभियंता, पीडब्ल्यूडी, सिरोही
ठेकेदार पर मामला दर्ज किया है…
ड्रम में ब्लास्ट से एक मजदूर की मौत हुई है, वहीं चार जने घायल है। इस सम्बंध में प्रथमदृष्टया ठेकेदार ललितसिंह पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।