
- मुख्यमंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के गृह जिलों को कुछ नहीं मिला
- भाजपा कार्यकारिणी में मुंह ताकते रह गए बाड़मेर, डूंगरपुर व जालोर
सिरोही. भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी में जयपुर(JAIPUR) को भर-भरकर दिया गया है। वहीं, भरतपुर (BHARATPUR) रीता ही रह गया। जम्बो कार्यकारिणी में जयपुर जिले को करीब 38 फीसदी की भागीदारी मिली है, जबकि कुछ जिलों को खाली छोड़ दिया गया। इसमें मुख्यमंत्री का गृह जिला भरतपुर, पूर्व मुख्यमंत्री का गृह जिला झालावाड़ और ठेठ पाकिस्तान व गुजरात सीमा से सटे बाड़मेर, जालोर व डूंगरपुर जिले शामिल हंै। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ की इस कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष, मंत्री व प्रवक्ताओं की लम्बी फेहरिस्त है।
इस तरह किया पदों का बंटवारा
प्रदेश भाजपा (BJP) की जम्बो कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष कुल नौ, महामंत्री चार, मंत्री सात, कोषाध्यक्ष एक, सह कोषाध्यक्ष एक, प्रकोष्ठ प्रभारी एक, प्रवक्ता सात, कार्यालय सचिव एक, प्रभारी सोशल मीडिया एक, प्रभारी आईटी एक व मीडिया प्रभारी भी एक नियुक्त किया गया है।
कार्यकारिणी में सम्मिलित किए कद्दावर
पाली जिले से आने वाले प्रदेश अध्यक्ष ने अपने गृह जिले को भी एक पद दिया है। वहीं, नागौर व श्रीगंगानगर को एक-एक पद की भागीदारी देते हुए कद्दावर नेत्री ज्योति मिर्धा व सुरेंद्रपाल सिंह टीटी को संगठन में सम्मिलित किया है। आरएसएस के वरिष्ठ पदाधिकारियों के सम्पर्क में रहे नारायण पुरोहित को भी प्रदेश कार्यकारिणी में जगह दी गई है। वे सिरोही जिला संगठन में लम्बे समय से कार्यरत एवं जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं।



