- फरार हो गया वीडीओ की दलाली कर रहा सरपंच का रिश्तेदार
- कार्रवाई में एक बिचौलिया भी आया एसीबी की गिरफ्त में
जालोर. सायला (SAYLA) ग्राम पंचायत में भवन निर्माण की एनओसी (NOC) जारी करने की एवज में डेढ़ लाख रुपए की रिश्वत ले रहा ग्राम विकास अधिकारी (VDO) ट्रेप हो गया। मामले में एक बिचौलिया भी एसीबी की गिरफ्त में आया है। वहीं, मुख्य दलाल सरपंच का रिश्तेदार बताया जा रहा है, जो कार्रवाई की भनक लगते ही फरार हो गया। वीडीओ ने पहले दो लाख रुपए मांगे थे, लेकिन सौदा डेढ़ लाख रुपए में तय किया गया।
यह था मामला
सायला ग्राम पंचायत के वीडीओ को जालोर एसीबी की टीम ने 1.50 लाख रुपए की रिश्वत के साथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी वीडीओ ने पीडि़त से भवन निर्माण का विवाद दूर करके एनओसी जारी करने की एवज में 2 लाख 40 हजार रुपए मांगे थे। बाद में 1.50 लाख रुपए देने पर सहमति बनी।
सत्यापन के बाद ट्रेप कार्रवाई
एसीबी के एएसपी महावीरसिंह राणावत ने बताया कि पीडि़त ने इस मामले में शिकायत दी थी। इसमें बताया था कि उसके भवन निर्माण का विवाद दूर कर एनओसी जारी करने की एवज में ग्राम विकास अधिकारी पूराराम पुत्र धारूमल उससे रिश्वत मांग रहा है। सत्यापन किया, जिस दौरान मामले में 1.50 लाख रुपए देने पर समझौता हुआ। शिकायत सही पाए जाने पर ट्रेप कार्रवाई की गई। ग्राम विकास अधिकारी बाड़मेर में हरजियाना (सिवाना) निवासी है।
मुख्य दलाल भाग गया
अधिकारी बताते हैं कि सोमवार को पीडि़त रिश्वत राशि देने पहुंचा। इस दौरान वीडीओ को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। बताया जा रहा है कि मुख्य दलाल सरपंच रिश्तेदार विक्रमसिंह पुत्र लालसिंह राजपूत है। उसने एक अन्य व्यक्ति तगसिंह को रिश्वत लेने भेजा था। कार्रवाई के दौरान उसे भी एसीबी ने दबोच लिया। कार्रवाई की भनक लगते ही सरपंच रिश्तेदार विक्रमसिंह फरार हो गया।#jalore/sayla. Village development officer arrested for taking one and a half lakh bribe in lieu of NOC for building construction