- राज्यमंत्री ने स्काउट-गाइड के हट्स का किया लोकार्पण
सिरोही. राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड के जिला कार्यालय में गुरुवार को आयोजित समारोह में स्काउट गाइड हट्स का लोकार्पण किया गया। मुख्य अतिथि पंचायतराज राज्यमंत्री ओटाराम देवासी रहे। उन्होंने कहा कि स्काउट के जरिए राष्ट्र निर्माण, जीवन जीने की कला और मातृभूमि से प्रेम की शिक्षा दी जाती है। स्काउट बच्चों के भविष्य निर्माण का सशक्त माध्यम है।
भारत जैसा देश, यहां के संस्कार और संस्कृति अतुल्य है
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में विकास के विभिन्न काम हो रहे हैं। सभी से स्वच्छ भारत अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाने और अन्यों को भी प्रेरित करने की बात कही। कहा कि भारत जैसा देश, यहां के संस्कार और संस्कृति अतुल्य है। सिरोही की जनता के साथ वे सदैव कंधा से कंधा मिलाकर काम कर रहे हैं। क्षेत्र में जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से करवाया जा रहा है। इस दौरान स्टीकर विमोचन एवं स्काउट गाइड कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया। जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, ताराराम माली, गणपतसिंह राठौड़, गोपाल माली, चिराग रावल आदि उपस्थित थे।
स्काउट से बचपन की यादें जुड़ी हैं
राज्यमंत्री ने बचपन की यादें बताते हुए कहा कि वे भी बचपन में स्काउट से जुडे रहे हैं। स्काउट से जुडऩे की वजह से जीवन शैली में एक सकारात्मक परिवर्तन आता है। साथ ही विभिन्न परिस्थितियों का मजबूती से सामना करने की सीख मिलती है। उन्होंने यह भावना जताई कि भारतमाता की पुण्स धरा पर बार-बार जन्म लेते रहे और भारतमाता की सेवा का मौका उन्हें मिलता रहे।
लोकार्पण समारोह में और घोषणा
राज्यमंत्री ने स्काउट गाइड के इस कार्यक्रम में विधायक मद से अन्य कार्य करवाने की और घोषणा की। यहां 15 लाख रुपए की राशि में स्वीकृत छह कमरों के लोकार्पण के दौरान अगले वित्तीय वर्ष में सात लाख रुपए राशि से दो कमरों के निर्माण की घोषणा की। स्काउट सीओ एमआर वर्मा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा राज्यमंत्री की ओर से समय-समय पर स्काउट के लिए दिए जा रहे सहयोग की सराहना की। कार्यक्रम में मंछाराम मडिया ने आभार ज्ञापित किया।



