- सरगामाता मंदिर के पीछे अवैध खनन मामले में खुलासा
- खनिज विभाग ने फैक्ट्री प्रबंधन को भेजा कार्रवाई का नोटिस
सिरोही. सरूपगंज के समीप सरगामाता मंदिर के पीछे मिट्टी के अवैध खनन मामले में उड़वारिया स्थित एनएनबी पेपर प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड का नाम सामने आया है। यह फैक्ट्री भाजपा नेता की बताई जा रही है। अवैध रूप से खोदी गई मिट्टी से इस निर्माणाधीन फैक्ट्री में भराई व लेवलिंग कार्य किया गया है। मामला सामने आने के बाद खनिज विभाग ने फैक्ट्री परिसर का निरीक्षण किया। इसके बाद फैक्ट्री के नाम नोटिस भी जारी किया गया है। वैसे नोटिस जारी होने के बाद भी खनिज विभाग अधिकारी इस मामले में कुछ भी बताने से बच रहे हैं।
कुल 2023.8 मीट्रिक टन मिट्टी ले गए
सरगामाता मंदिर के पीछे सरकारी भूमि से कुल 2023.8 मीट्रिक टन साधारण मिट्टी का अवैध खनन एवं निर्गमन किया गया है। जांच रिपोर्ट में यह सामने आने के बाद फैक्ट्री प्रबंधन नोटिस भेजा गया है। इसमें पंद्रह दिनों में अपना पक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए है।
भाजपा नेता की बताई जा रही फैक्ट्री
उधर, यह फैक्ट्री सत्तासीन भाजपा से जुड़े एक नेता की बताई जा रही है। ऐसे में मामला ध्यान में आने के बाद विभाग ने अंदरखाने ही जांच रिपोर्ट व नोटिस जारी करने की कार्रवाई की। नोटिस अब सामने आया है, जब चेतावनी अवधि खत्म हो गई। नोटिस जारी किए पखवाड़ाभर बीत गया, लेकिन जुर्माना सम्बंधी कार्रवाई अभी तक नहीं हो पाई।



