- मेहसाणा में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा
- जालोर के प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने दिया 400 पार का नारा
सिरोही. जालोर संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी ने गुजरात में जनसम्पर्क करते हुए मतदाताओं से मुलाकात की। उन्होंने जनसभाओं में भाजपा के चार सौ पार का नारा सार्थक करने का आग्रह किया।
मेहसाणा (MEHSANA) लोकसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी हरिभाई पटेल के समर्थन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की आमसभा आयोजित की गई। इसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के साथ अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित किए।
चासरिया में आयोजित जनसभा में जालोर (JALORE) प्रत्याशी लुम्बाराम चौधरी (LUMBARAMCHOUDHARY) ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दस वर्ष में देश का कायाकल्प कर दिया है। विश्व पटल पर देश के मान-सम्मान को बढ़ाया है। आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने शासन काल में केवल भय, भ्रष्टाचार व झूठ को पनपाया है।
फिर सरकार बनाना हमारी जिम्मेदारी है
उन्होंने मेहसाणा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हरिभाई पटेल को अधिक से अधिक वोटों से जीताकर प्रधानमंत्री मोदी के हाथ मजबूत करने का आग्रह किया। अबकी बार 400 पार के नारे को सार्थक करना है। कहा कि मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ हर वर्ग को मिला है। मोदी के 2047 के विजन को देखते हुए तीसरी बार मोदी सरकार बनाना हमारी जिम्मेदारी है, ताकि विश्व में भारत का गौरव बढ़ सके।
गुजरात में हुआ है अपूर्व विकास
उधर, भाजपा मीडिया प्रभारी रोहित खत्री ने बताया कि लुम्बाराम चौधरी ने गुजरात में चुनाव प्रचार करते हुए मेहसाणा भाजपा प्रत्याशी हरिभाई पटेल के समर्थन में लोगों से मुलाकात की। जनता को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गुजरात में अपूर्व विकास हुआ है, जिसे दुनिया देख रही है। गुजरात मॉडल पूरे देश के लिए उदाहरण है। मोदी सरकार की योजनाओं से आम वर्ग लाभान्वित हुआ है।
https://shorturl.at/mpuAO … गांव इकाई से जिलाध्यक्ष और अब दिल्ली के सफर का टिकट- निष्ठावान कार्यकर्ताओं को मिल रहा मान-सम्मान- यह भाजपा ही है, जो कार्यकर्ता को फर्श से अर्श तक पहुंचाती है … जानिए विस्तृत समाचार…
https://shorturl.at/gsIT5 … तपती धूप के बावजूद हर पल बढ़ता गया मतदान – सुबह से ही बूथों पर डटी रही मतदाताओं की भीड़ – संसदीय क्षेत्र में कुल 62.28 प्रतिशत मतदान दर्ज … जानिए विस्तृत समाचार…