politicsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

भाजपा में लोकतंत्र है, यहां साधारण कार्यकर्ता भी बड़े पदों पर जा सकता है

भाजपा मंडल सशक्तीकरण को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला, कार्यकर्ताओं को दिया बूथ जीतने का मंत्र

सिरोही. भाजपा सही मायने में लोकतांत्रिक पार्टी है। यहां साधारण से साधारण कार्यकर्ता भी बड़े पदों पर जा सकता है। यह बात भाजपा की जिला कार्यशाला में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल ने कही।

https://rajasthandeep.com/?p=1518 सिरोही-जालोर मुख्य मार्ग पर पैबंद भी बिखरे, गड्ढों में गिरे बगैर गुजरना मुश्किल- निर्माण में बेपरवाही और मरम्मत में लीपापोती, इनके मौन से फायदा उठा रहे ठेकेदार, एक ही लोकसभा क्षेत्र व एक ही प्रभारी मंत्री भी, लेकिन ग्रामीण सड़क से ज्यादा बदतर हाल… जानिए विस्तृत समाचार…

उन्होंने कहा कि परस्पर तालमेल के साथ कार्य करें, ताकि बूथ स्थर तक जीत हो सके। उन्होंने सशक्त मंडल, सक्रिय बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुख नियुक्ति की तीन बातों पर फोकस करने का आग्रह किया। आवश्यक हिदायत देकर कार्यपद्धति में सुधार लाने व सतत क्रियाशील रहने की बात कही। कहा कि आपसी तालमेल की आदत डालें, सामूहिक कार्य पद्धति का विकास करें, नियमित बैठकें व प्रवास हो, मंडलों की कार्ययोजना बने, डाटा प्रबंधन किया जाए और बूथ स्तर तक आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में आगे बढ़ा जाएं। कार्यकर्ताओं को पार्टी का लक्ष्य, प्रेरणा व उद्देश्य का ध्यान अवश्य होना चाहिए। हमारी चार-पांच पीढिय़ां खपी तब जाकर हमारे निष्ठावान कार्यकर्ताओं की फौज तैयार हुई है। व्यक्ति निर्माण के साथ समाज में व्यवस्था निर्माण में भी हमारा संगठन सबसे आगे है। जिलाध्यक्ष नारायण पुरोहित ने शक्तिकेन्द्र एवं बूथ व मण्डल को मजबूत करने की जानकारी दी। कहा कि आगामी दिनों में राज्य सरकार के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, इसकी तैयारी में जुटने की हिदायत दी।

इन्होंने किया सम्बोधित
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान विधायक समाराम गरासिया, पूर्व जिलाध्यक्ष लुम्बाराम चौधरी, कमलेश दवे, दीपसिंह, मुकेश खंडेलवाल आदि ने भी सम्बोधित किया। मंच संचालन महामंत्री योगेंद्र गोयल ने किया। प्रधान हंसमुखकुमार, जयसिंह राव, दुर्गाराम गरासिया समेत जिला पदाधिकारी,मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button