सिरोहीcrime newspoliticsrajasthansirohiगुजरातराजनीतिराजस्थान

भाजपा विधायक पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप

  • पीडि़ता ने न्यायालय के जरिए पोक्सो में दर्ज करवाया मामला
  • अहमदाबाद से जैसलमेर जाते समय आबूरोड में छेड़छाड़ का आरोप

सिरोही/आबूरोड. गुजरात में भाजपा विधायक पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया है। पीडि़ता की मां ने न्यायालय के जरिए परिवाद पेश किया, जिस पर आबूरोड सदर पुलिस ने विधायक समेत चार जनों पर मामला दर्ज किया है। वारदात अहमदाबाद से जैसलमेर जाते समय आबूरोड में होना बताया गया है। छेड़छाड़ के आरोप के बाद पीडि़ता अपनी मां के साथ वापस अहमादाबाद लौट गई थी। पुलिस में रिपोर्ट देने के बाद भी जब कार्रवाई नहीं हुई तो न्यायालय का दरवाजा खटखटाया गया। #sirohi-Prantij (Sabarkantha-Gujarat) BJP MLA accused of molesting a minor – case registered in POCSO

https://rajasthandeep.com/?p=4437 … एसओजी की एएसपी ने दलाल के जरिए रिश्वत में मांगे दो करोड़- ट्रेप फेल होने के बाद एसीबी ने एएसपी को किया गिरफ्तार … जानिए विस्तृत समाचार… 

प्रांतीज विधायक समेत चार पर आरोप
सदर थाना पुलिस के अनुसार सिरोही पोक्सो कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज किया गया है। परिवादी चांदखेड़ा (अहमदाबाद) निवासी महिला ने प्रांतीज (साबरकांठा-गुजरात) विधायक गजेंद्रसिंह परमार, हिम्मतनगर निवासी महेशभाई पुत्र अमीचंद भाई पटेल व अन्य दो व्यक्तियों के खिलाफ परिवाद पेश किया है। पुलिस ने पीडि़ता के बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

https://rajasthandeep.com/?p=4454 … मोबाइल टॉवर पर चढ़ गए बीडीओ से नाराज जनप्रतिनिधि- बीडीओ को एपीओ करने की मांग- पंचायत समिति सदस्यों ने लगाए आरोप… VIDEOजानिए विस्तृत समाचार… 

आबूरोड से वापस लौट गई दोनों मां-बेटी
परिवाद में बताया कि विधायक के साथ वह अपनी नाबालिग पुत्री को लेकर जैसलमेर घूमने जा रही थी। आबूरोड में उल्टी की शिकायत होने पर वह काफी देर गाड़ी से बाहर बैठी रही। इस दौरान गाड़ी में बैठी उसकी नाबालिग पुत्री बाहर आकर रोने लगी। तथा गाड़ी में बैठे लोगों के साथ कहीं नहीं जाने का कहने लगी। इस पर दोनों मां-बेटी वापस अहमदाबाद आ गए।

https://rajasthandeep.com/?p=4457 … बर्दाश्त नहीं करेंगे किसानों का नुकसान, जल्द मुआवजा चाहिए- फसलों में खराबे की गिरदावरी की मांग, कृषि महाविद्यालय व कृषि मंडी भी चाहिए… जानिए विस्तृत समाचार…

इसलिए न्यायालय पहुंची पीडि़ता
अहमदाबाद में उसने विधायक के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दी। दबाव बनाए जाने के बाद उसने पुत्री के साथ जबरन छेड़छाड़ को लेकर आबूरोड सदर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद सिरोही पुलिस अधीक्षक को भी रजिस्ट्री डाक से रिपोर्ट भेजी पर कोई नतीजा नहीं निकला। इसके बाद सिरोही पोक्सो न्यायालय में परिवाद प्रस्तुत किया।
https://rajasthandeep.com/?p=4433 … प्रदेश में 201 करोड़ की लागत से बनेंगे पुलिस भवन- सिरोही, धौलपुर व खैरवाड़ा समेत जिलों के लिए भी स्वीकृति जारी… जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button