भादरवी पूनम पर अम्बाजी में उमड़ा जनसैलाब
- बोल म्हारी अम्बे, जय-जय अम्बे के जयकारे गुंजायमान रहे
अम्बाजी (आबूरोड). सिरोही से सटे गुजरात के अम्बाजी शक्तिपीठ (AMBAJI_GUJRAT) में भादरवी पूर्णिमा का मेला सजा। मेले को लेकर मंदिर में जोरदार तैयारियां की गई। मेले में जनसैलाब उमड़ पड़ा। मेले में राजस्थान व गुजरात के विभिन्न जिलों के श्रद्धालुओं ने शिरकत की। इस दौरान पूरे रास्ते श्रद्धालुओं की आवाजाही लगी रही। हाथों में ध्वजा लिए श्रद्धालु बोल म्हारी अम्बे, जय-जय अम्बे के जयकारे लगाते रहे।#divotees gathered in Ambaji on Bhadarvi Poonam
श्रद्धालुओं की मान-मनुहार की
हाथों में माता की ध्वजा उठाए चलते श्रद्धालु की रास्ते में मनुहार की गई। पैदल जातरुओं की मनुहार करते निशुल्क कैंटिन व स्टॉल लगाए गए। आबूरोड-अम्बाजी, दांता, खेड़ ब्रह्मा आदि मार्गों पर ऐसे ही नजारे रहे। स्टॉल पर चाय-जलपान की मनुहार रखी गई। प्रशासनिक अधिकारी भ्रमण करते हुए सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेते रहे।
भारी भीड़ के बीच यातायात डायवर्ट किया
श्रद्धालुओं की भारी आवाजाही के बीच यातायात भी डायवर्ट किया गया। प्रशासन व अम्बाजी ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं के लिए माकूल प्रबंध किए गए। गुजरात रोडवेज ने इसके लिए अतिरिक्त बसों का भी संचालन किया। भारी भीड़ के बीच अम्बाजी मार्ग पर हल्के वाहनों को आवागमन करने में भी लम्बा समय जाया करना पड़ा।