बाड़मेरcrime newsrajasthanराजस्थान

ठेकेदार से झगड़े लोग, कहा हमें नहीं चाहिए ठेका

  • गांव में विरोध के बावजूद खुलने लगा शराब ठेका तो जताया विरोध
  • आपसी टकराव में फूटी शराब की बोतलें, एक युवक व तीन महिलाएं चोटिल
    बाड़मेर. गांव में शराब का ठेका नहीं चाहिए, लेकिन ठेकेदार है कि मान नहीं रहा। विरोध के बावजूद ठेका खोलने की तैयारी कर ली। ऐसे में ग्रामीण व ठेकेदार आमने-सामने हो गए। आपसी टकराव में गांव के एक युवक व तीन महिलाओं को चोटें आई है। वहीं, गाड़ी में भरी शराब को भी नुकसान पहुंचा। मामला सेड़वा थाना क्षेत्र के दीपला गांव का है। पुलिस के अनुसार वारदात में युवक लजपत पुत्र कालूराम एवं चांदी पत्नी कालूराम, करमली पत्नी मालाराम व एली पुत्री सखीराम को चोटें आई है।

https://rajasthandeep.com/?p=3122 … घोड़ी पर चढऩे का विवाद: एसपी-कलेक्टर पर मारपीट का आरोप!- दूल्हे के जीजा के पिता की पिटाई, कुल सात जनों के खिलाफ पुलिस में दी रिपोर्ट… जानिए विस्तृत समाचार… 

मारपीट तक पहुंची नौबत
जानकारी के अनुसार दीपला गांव में नई जगह पर शराब ठेका लगाने को लेकर ग्रामीणों व ठेकेदार के बीच विवाद हो गया। आपसी बोलचाल के बाद टकराव होने से नौबत मारपीट तक पहुंच गई। हमले में तीन महिलाएं व एक युवक घायल हो गया। जिनको सेड़वा अस्पताल ले जाया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=3131. हथियार सप्लायर्स की पुलिस से मुठभेड़, थानाधिकारी घायल- आमने-सामने चली गोलियां, चार बदमाश दबोचे, एक भाग निकला… जानिए विस्तृत समाचार…

नई लोकेशन पर लग रही थी दुकान
बताया जा रहा है कि दीपला गांव में ठेकेदार ने दुकान की लोकेशन बदलते हुए नई जगह ठेका लगाने की तैयारी की थी। ग्रामीण इसका विरोध कर रहे थे। रविवार को ठेकेदार देवाराम गाड़ी में शराब लेकर दुकान में भरने के लिए आया था। इस दौरान ग्रामीणों के साथ विवाद हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि आबादी क्षेत्र, स्कूल, मंदिर आदि होने से इस जगह दुकान खोले जाने को लेकर मना किया था, लेकिन ठेकेदार नहीं मान रहा।#barmer.Despite the protest in the village, the liquor contract started opening, then protested

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button