![Many dams overflow due to heavy rain, the roof of the anadra police station collapsed, the house collapsed](https://rajasthandeep.com/wp-content/uploads/2022/08/01-1.jpg)
- पुलिस व प्रशासन ने दी एहतियात बरतने की सलाह
सिरोही. लम्बे समय से बारिश की बाट जोह रहे लोगों ने अब राहत का अहसास किया है। SIROHI जिले में हो रही लगातार हो रही भारी बरसात (HEAVY RAIN) के बाद कई बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं। वहीं, कुछ जगह कच्चे मकान ढह गए। अनादरा पुलिस (ANADRA POLICE) थाने में कार्यालय की छत का प्लास्टर उखड़ कर गिर गया। अनादरा में ही एक मकान की दीवारें व छत धराशायी हो गई। गनीमत रही कि इन सभी जगहों पर जनहानि से बचाव हो गया। वेस्ट बनास, भूला, कादम्बरी, टोकरा, बगेरी, चनार आदि बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं। इन पर चादर चल रही है। वहीं, पानी की आवक लगातार जारी रहने से अन्य बांधों में भी लगातार पानी आ रही है।#Many dams overflow due to heavy rain, the roof of the police station collapsed, the house collapsed
बांध का जायजा लिया
सरूपगंज के समीप वेस्ट बनास बांध के ऑवरफ्लो प्वाइंट का जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल व एसपी ममता गुप्ता ने जायजा लिया। अधिकारियों को निर्देश दिए। सिंचाई विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर कन्टीजेंसी प्लान के अनुसार कार्य संपादन करने के निर्देश दिए।
![](https://rajasthandeep.com/wp-content/uploads/2022/08/17-ANADARA-01.jpg)
पानी के तेज बहाव में वाहन न उतारे
जिला कलक्टर ने इस सम्बंध में बताया कि बारिश का दौर निरंतर जारी है। जिले में वेस्ट बनास, टोकरा भूला कादम्बरी बगेरी, चनार बांध ओवरफ्लो हो चुके है एवं नदी नाले उफान पर हैं। ऐसी स्थिति को देखते हुए कोई भी आमजन नदीए नाले को पार करने की कोशिश न करे। मौके पर उपस्थित प्रशासन व पुलिसकर्मियों को आवश्यक सहयोग दें। साथ ही पानी के तेज बहाव वाली रपट पर वाहन नहीं उतारने की भी हिदायत दी है।
भारी बारिश में 21 तक स्कूलों की छुट्टी
जिला कलक्टर ने एक आदेश जारी कर स्कूलों में बच्चों के लिए 20 अगस्त तक अवकाश की घोषणा की है। बताया कि लगातार हो रही बारिश से उत्पन्न विकट परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए सार्वजनिक हित में यह निर्णय किया गया है। इसके तहत जिले के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों में 18 एवं 20 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है। वहीं, 19 अगस्त को राजपत्रित अवकाश घोषित है। यह अवकाश केवल विद्यार्थियों के लिए लागू रहेगा। उधर, 21 अगस्त को रविवार होने से अवकाश रहेगा।