भीड़ भरे इलाके में व्यवसायिक कॉम्पलेक्स का छज्जा ढहने से दो की मौत, पांच घायल

- सांचौर के मुख्य इलाके में हादसा, कॉम्पलेक्स के ऊपरी तल पर संचालित है बैंक
जालोर. जिले के सांचौर में व्यवसायिक कॉम्पलेक्स का छज्जा गिरने से दो जनों की मौत हो गई। हादसे में पांच से छह जने गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। बुधवार शाम को हुए इस हादसे के बाद शहर में हड़कम्प सा मच गया। हालांकि पुलिस के पास भी अभी तक कोई डिटेल्ड में सूचना नहीं है, लेकिन जिस तरह से भीड़भाड़ वाले इलाके में हादसा हुआ है इससे मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।
जानकारी के अनुसार शहर में एक व्यवसायिक कॉम्पलेक्स का छज्जा शाम करीब छह बजे अचानक ही गिर गया। वहां खड़े कई लोग मलबे की चपेट में आ गए। अचानक हुए इस हादसे में दो लोग नीचे दब जाने से मौत हो जाने की बात कही जा रही है।, वहीं पांच-छह जने गंभीर रूप से घायल हुए। आसपास के लोगों ने तत्काल ही मलबा हटाते हुए बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची तथा घायलों को तत्काल ही अस्पताल भेजा। देर शाम तक भी मृतकों के नाम व पतों को लेकर पुलिस के पास कोई पुख्ता जानकारी नहीं थी।
इसलिए नाम-पते नामालूम
पुलिस थाने से बताया गया कि शाम को छज्जा गिरने से कुछ लोग घायल हुए थे, जिसमें से दो जनों की मौत हो गई। पांच जने घायल बताए गए हैं। इनको अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराए जाने से नाम-पते मालूम नहीं हो पाए। पुलिस इनके नाम-पते एकत्र करने के प्रयास में लगी हुई है।
हर समय रहती है चहल-पहल
जिस कॉम्पलेक्स का छज्जा गिरा है उसमें कई दुकानें संचालित है। ऊपरी तल पर बैंक भी है, जिससे इस इलाके में हर समय काफी चहल-पहल रहती है। ऐसे में हादसे के दौरान भी इस जगह कई लोग मौजूद थे। छज्जा गिरने से कितने लोग चपेट में आए यह पुलिस की ओर से जानकारी एकत्र किए जाने पर ही सामने आ सकेगा।