
- प्लॉट किनारे मार्ग यथावत रखने एवं म्यूटेशन भरने के लिए रिश्वत
- एसीबी ने रिश्वत ले रहे पटवारी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया
बाड़मेर/जैसलमेर. एसीबी की जैसलमेर इकाई ने बाड़मेर जिले में कार्रवाई करते हुए जूना मीठा खेड़ा (सिणधरी) पटवारी को 12 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। उसने भूखंड में से रास्ता नहीं निकालने व म्यूटेशन भरने की एवज में 40 हजार रुपए मांगे थे। बुधवार को एसीबी ने उसे सिणधरी स्थित किराए के मकान में रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
जैसलमेर एसीबी चौकी के डीएसपी अनराजसिंह ने बताया कि ढालिया पाना (भाटा पादरू-सिणधरी) निवासी हिंदूसिह पुत्र जयसिंह ने एक अप्रेल को इस सम्बंध में परिवाद पेश किया था। इसमें बताया था कि ग्राम पंचायत भाटा की आबादी भूमि में पट्टासुदा प्लॉट आया है। हल्का जूना मीठा खेड़ा पटवारी गेनाराम कड़वासरा प्लॉट के बीच में रास्ता निकालने की धमकी देकर रिश्वत मांग रहा है। यथावत मार्ग रखने एवं म्यूटेशन खोलने (नामांतरण) की एवज में 40 हजार रुपए की मांग की। शिकायत का सत्यापन कराने के बाद ट्रेप कार्रवाई की गई।
इसलिए 40 की जगह 12 हजार पकड़ाए
अधिकारी बताते हैं कि 5 अपे्रल को 40 हजार रुपए रिश्वत राशि का सत्यापन करवाया गया। परिवादी ने 40 हजार रुपए की व्यवस्था नहीं होने का कहने पर बुधवार को 12 हजार रुपए की राशि देकर भेजा गया। पटवारी ने अपने किराए के मकान पर परिवादी से 12 हजार रुपए की राशि ली। इसके बाद इशारा मिलते ही एसीबी टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
यह है पूरा मामला
परिवादी ने रिपोर्ट देकर बताया था कि ग्राम पंचायत भाटा के खसरा संख्या 794/1 की आबादी भूमि में उसका पट्टासुदा प्लॉट है। विवाद होने से प्रकरण बालोतरा कोर्ट में चल रहा है। कोर्ट ने मौका कमिश्नर नियुक्त किया गया था। मौका कमिश्नर ने प्लॉट का मौका देख रिपोर्ट दे दी। इसमें प्लॉट के उत्तर दिशा में गोगाजी का धोरा जाने का मार्ग दर्शाया गया है। पटवारी ने प्लॉट के मध्य में से नहीं निकालकर प्लॉट नष्ट करने की धमकी दी। राजस्व रिकार्ड में मार्ग प्लॉट के मध्य में से नहीं निकालने एवं पूर्व में बने किनारे के मार्ग को यथावत रखने तथा भाई व भाभी की मौत के बाद उनके वारिसान के नाम का म्यूटेशन भरने की एवज में 40 हजार रुपए की मांग की गई।#barmer/jaisalmer.Threatened to open the way in the plot, Patwari asked for 40 thousand