
- राहत की सौगात लेकर आया ग्रामीण सेवा शिविर
सिरोही. पिंडवाड़ा ब्लॉक के नया सानवाड़ा में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर के दौरान एक परिवार को 82 वर्ष बाद बंटवार का लाभ मिला। अब वे अपने खेत को सुरक्षित रखने के लिए तारबंदी कर सकेंगे। शिविर अन्य लोगों के लिए भी राहत की सौगात लेकर आया।
शिविर प्रभारी ने बताया कि नया सानवाड़ा निवासी केसीबाई पत्नी भानाराम मीणा कई वर्षों से बंटवार चाह रही थी, ताकि अपने खेत को सुरक्षित कर सके। बंटवार के बगैर उसे योजनाओं का भी लाभ नहीं मिल रहा था। पिंडवाड़ा तहसीलदार ने शिविर में ही बंटवारा प्रस्ताव स्वीकृत कर खाता संख्या 422 कुल रकबा 5.4635 हैक्टयर भूमि के सभी खातेदारों को राहत प्रदान की गई। सभी खातेदारों की भूमि में जाने के लिए रास्ता भी दिया गया। इससे भूमि के विवाद का मौके पर ही निपटारा हो गया। सभी खातेदारों ने राज्य सरकार के इस महत्वाकांक्षी शिविर की सराहना की। प्रधान नितिन बंसल की मौजदूगी में दरगी पत्नी लकमाराम को आवासीय भूमि का पट्टा सौंपा गया। घर के स्वामित्व का हक मिलने से यह महिला खुश नजर आईं। इस मौके पर सरपंच अलका रावल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष नरपतसिंह राणावत, विकास अधिकारी नवलाराम चौधरी, अतिरिक्त विकास अधिकारी जितेन्द्रसिंह राणावत, तहसीलदार शंकरलाल परिहार, आरआई किशोर रावल, पटवारी मनीषा देवड़ा, ग्राम विकास अधिकारी नैनाराम लोहार, एएनएम सौम्या टी, ग्राम विकास अधिकारी विजय रावत, एलडीसी मंछाराम मीणा, वीराराम मीणा, वार्ड पंच ईश्वरसिंह दहिया, लाडकंवर, लीलादेवी मेघवाल, किशन देवासी, गोपसिंह देवड़ा विरोली, मनोहरसिंह राणावत, सदाराम मेघवाल, छतरसिंह राणावत समेत कई लोग उपस्थित थे।



