crime newsrajasthanउदयपुरराजस्थान

भूमि विवाद सुलझाने पहुंचे सरपंच के पति की पिटाई

  • गरीबों की जमीन सस्ते में खरीद महंगे दामों पर बेचने का आरोप

उदयपुर. जिले के एक गांव में भूमि विवाद सुलझाने गए सरपंच के पति की पिटाई हो गई। महिला ने उस पर जमकर डंडे बरसाए तथा गरीबों की जमीन सस्ते में खरीद कर महंगे दामों पर बेचने का आरोप लगाया। बैठक में शामिल ग्रामीणों ने जैसे-तैसे बीच बचाव कर सरपंच पति को छुड़वाया। मामला गिर्वा के गोडान कला ग्राम पंचायत का है।
जानकारी के अनुसार सरपंच के पति उदयलाल को एक पक्ष ने भूमि विवाद सुलझाने के लिए शनिवार रात को बुलाया था। इस पर उसने सुबह आने की बात कही। रविवार सुबह सरपंच पति उदयलाल विवाद सुलझाने बैठक में पहुंचा। वहां पहले से मौजूद 20-25 लोगों के बीच बातचीत चल रही थी। इस दौरान अचानक ही आई एक महिला ने सरपंच पति पर हमला कर दिया। उस पर डंडे बरसाते हुए जमकर पिटाई कर दी। बैठक में मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया। महिला ने सरपंच पति पर सस्ती जमीन खरीदकर ऊंचे दामों में बेचने का आरोप लगाया है।

https://rajasthandeep.com/?p=2423 संडे कफ्र्यू केवल शहर में, दर्शाने होंगे वैक्सीन के दोनों डोज – शादी समारोह में शामिल हो सकेंगे सौ लोग, कोरोना की संशोधित गाइड लाइन आज से हुई लागू … जानिए क्या है प्रावधान और किसे मिली छूट… विस्तृत समाचार…

वायरल हो रहा वीडियो
लोगों की बैठक में सरपंच पति की पिटाई का मामला एक वीडियो वायरल होने के बाद सामने आया है। वायरल हो रहे इस वीडियो में महिला उस पर डंडे बरसा रही है। अचानक हुए इस हमले से बचने के लिए सरपंच पति उठ गया और इसी दौरान अन्य लोगों ने महिला को उससे दूर किया।

https://rajasthandeep.com/?p=2420 पुलिस को देख कार भगाई, पीछा किया तो मिला डोडा तस्कर- कच्चे रास्ते पर कार ने दगा दिया तो पैदल भागे, एक धरा गया, दूसरा फरार… जानिए विस्तृत समाचार…

पुलिस में दर्ज कराया मामला
उधर, सरपंच पति पर आरोप है कि वह गरीब आदिवासी लोगों की जमीन सस्ते दाम में खरीदकर सेठों को महंगे दाम में बेचता है। वहीं, सरपंच पति उदयलाल ने आरोप लगाया है कि उसे साजिश के तहत बुलाकर मारपीट की गई। इसके बाद वीडियो बनाया गया। उदयलाल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।#Woman Beats Sarpanch Husband With Sticks, Alleges: Buys Cheap Land From Tribals And Sells It To Traders For Expensive

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button