भैंस चोरी के आरोपी को 15 हजार में बचाने का वादा
- पुलिस जांच अधिकारी ने ली रिश्वत, रंगे हाथ गिरफ्तार
जोधपुर. भैंस चोरी के मामले में आरोपी को बचाने की एवज में रिश्वत ले रहे जांच अधिकारी को रंगे हाथ ट्रेप कर लिया गया। एएसआई ने आरोपी से पंद्रह हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। मामला बिलाड़ा थाने का है।
अधिकारी बताते हैं कि भैंस चोरी के मामले में एएसआई ने आरोपी को बचाने का वादा किया था। इसके लिए उसने पंद्रह हजार रुपए रिश्वत मांगी। सत्यापन के बाद टीम ने टे्रप कार्रवाई की। इस दौरान आरोपी सेखाला निवासी एएसआई रामाकिशन बिश्नोई पुत्र गुरुराम बिश्नोई को परिवादी से सात हजार रुपए की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।#Jodhpur. Bribe in lieu of saving the accused in buffalo theft case
स्पेशल टीम की कार्रवाई
अधिकारी बताते हैं कि बिलाड़ा थाने के एएसआई रामकिशन बिश्नोई को ट्रेप किया गया है।भैंस चोरी मामले में आरोपी नहीं बनाने के एवज में 15 हजार रुपए मांगे थे। ट्रेप कार्रवाई को एसीबी जोधपुर की स्पेशल टीम ने अंजाम दिया।
सत्यापन के बाद ट्रेप कार्रवाई
एसीबी अधिकारी बताते हैं कि परिवादी ने इस सम्बंध में शिकायत दर्ज करवाई थी। बताया था कि बिलाड़ा एएसआई रामाकिशन बिश्नोई ने भैंस चोरी मामले में आरोपी नहीं बनाने के एवज में 15 हजार रुपए की मांगे है। सत्यापन में शिकायत सही पाए जाने पर ट्रेप कार्रवाई की गई।
https://rajasthandeep.com/?p=4675 … वन्य जीवों का जीवन लील रही वाहनों की तेज रफ्तार- पैंथर की मौत के बाद अब काला हिरण आया चपेट में … जानिए विस्तृत समाचार…