मंडी में मजदूर सोते रह गए और चोर उड़ा ले गए टमाटर
- मंडी से डेढ़ सौ किलो टमाटर व 350 किलो अदरक चोरी
जयपुर. टमाटर के दामों में बढ़ोतरी से चोरी की वारदातें भी बढ़ रही है। मंडी में मजदूर सोते ही रह गए और चोर करीब डेढ़ क्विंटल टमाटर व अदरक चुरा ले गए। मामला जयपुर की मुहाना मंडी का है। दो दिन पहले इस तरह की वारदात हुई थी। सीसी टीवी फुटेज सामने आने के बाद मामले का पता चला।#jaipur . 150 kg tomato and 350 kg ginger stolen from mandi
हजारों रुपए कीमत का माल चोरी
जानकारी के अनुसार जयपुर की मुहाना थोक मंडी से टमाटर और अदरक चोरी की घटना सामने आई है। दो युवक सीसीटीवी में 150 किलो टमाटर व 350 किलो अदरक चोरी करते हुए दिखे हैं। चोरी गए माल की कीमत करीब 56 हजार रुपए बताई जा रही है।
अलसुबह स्टोर में घुसे बदमाश
बताया जा रहा है कि 8 जुलाई को अलसुबह करीब तीन-चार बजे यह वारदात हुई है। मुंह पर मास्क बांधे दो जने स्टोर में घुसे। इन युवकों ने एक गोदाम से छह कैरेट टमाटर चोरी किए। चोरी के बाद ये बदमाश एक पिकअप में सामान डाल कर भाग गए। बदमाशों को स्टोर के बाहर अदरक की बोरियां मिली, जिसमें से दो बोरी ले गए।
इसलिए टमाटर पर हाथ साफ किए
व्यापारियों ने बताया कि टमाटर के दाम बढ़े हुए हैं। इसलिए ज्यादा पैसे कमाने के लिए संभवतया चोरों ने टमाटर पर हाथ साफ किए। जिस फर्म में चोरी हुई है वहां टमाटर का बड़ा काम है। यहां हर दिन हजारों किलो माल आता है। इसमें से छह कैरेट चोरी हो गए। खुदरा बाजार में इस माल की कीमत करीब 21 हजार रुपए है। वहीं, एक अन्य फर्म से दो बोरी अदरक चोरी हो गई, जो लगभग 35 हजार रुपए का माल था।
चोरों के निशाने पर मंडी, पुलिस गश्त का अभाव
व्यापारियों ने बताया हर साल बारिश के सीजन में जब सब्जियां महंगी होती हैं तो चोर हाथ साफ कर जाते हैं। इस बार अदरक के दाम अब तक के सबसे ऊंचे भावों में चल रहे हैं। टमाटर की भी यही स्थिति है। पिछले साल जब नींबू के दाम आसमान छू रहे थे, तब भी बड़ी मात्रा में नींबू चोरी हुए थे। पुलिस की गश्त नहीं रहने से मंडी में माल सुरक्षित नहीं है।
https://rajasthandeep.com/?p=4954 … धंसने की कगार पर झोप पुलिया, खतरे की जद में जनता- जोखिम भरा साबित हो रहा वाहनों का लगातार आवागमन- खुदाई से खिसकी मिट्टी, कमजोर हो गया वर्षों पुराना पुलिया… जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=4904 … आबकारी मंत्री के दौरे का भी डर नहीं, बेखौफ पार हो रही शराब की गाड़ियां- गुजरात पुलिस ने खोली सिरोही-जालोर के आबकारी तंत्र की पोल … जानिए विस्तृत समाचार…
https://rajasthandeep.com/?p=4875 … अब तीन वर्ष से ज्यादा समय एक पद पर नहीं रहेंगे कर्मचारी- लम्बे समय से जमे बैठे कर्मचारियों के विभाग बदलने की तैयारी… जानिए विस्तृत समाचार…