ACBcrime newsrajasthanजोधपुरराजस्थान

शराब ठेकेदार से मंथली ले रहा आबकारी निरीक्षक गिरफ्तार

  • रिश्वत मामले में वाहन चालक को भी रंगे हाथ पकड़ा

जोधपुर/अजमेर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने जोधपुर में ट्रेप कार्रवाई करते हुए आबकारी निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। निरीक्षक अपने वाहन चालक के जरिए रिश्वत ले रहा था। शराब ठेके को निर्बाध रूप से चलाने देने की एवज में मासिक बंधी 25 हजार रुपए ले रहा था। अजमेर एसीबी टीम ने जोधपुर में कार्रवाई करते हुए निरीक्षक व उसके वाहना चालक को गिरफ्तार कर लिया।#Jodhpur / Ajmer. Excise inspector arrested taking monthly bribe from liquor contractor – Anti-Corruption Bureau action

https://rajasthandeep.com/?p=4500 … जोधपुर जा रही सिरोही के सरकारी ठेकों की शराब- देसी शराब को अवैध रूप से खपाने का निकाला नया तोड़-तस्करों ने आखिर किनसे कर रखी साठगांठ … जानिए विस्तृत समाचार…

मंथली के रूप में मांगी रिश्वत
अधिकारी बताते हैं कि एसीबी की अजमेर (AJMER) टीम ने जोधपुर के बिलाड़ा (BILARA) आबकारी निरीक्षक व उसके वाहन चालक को ट्रेप किया। रिश्वत एक लाइसेंसशुदा शराब की दुकान को निर्बाध रूप से संचालित करने के लिए मंथली के रूप में मांगी गई थी। परिवादी ने इस सम्बंध में स्पेशल यूनिट अजमेर में शिकायत दी थी।

https://rajasthandeep.com/?p=4393 … शराब ठेके पर मारपीट मामले में आबकारी निरीक्षक गिरफ्तार- रिश्वत मांगने एवं मारपीट कर 20 हजार रुपए ले जाने का आरोप- समझ से परे है विभागीय चुप्पी का राज… जानिए विस्तृत समाचार…

आवास व दफ्तर में तलाशी ली
सत्यापन के बाद एसीबी ने ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने मंडोर (JODHPUR) हाल बिलाड़ा आबकारी निरीक्षक सोमराज बिश्नोई पुत्र भगवानाराम व उसके वाहन चालक बिजेश कॉलोनी-महामंदिर निवासी सुनील बिश्नोई पुत्र मांगीलाल को परिवादी से 25 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एसीबी ने आबकारी निरीक्षक के आवास व दफ्तर में भी तलाशी ली।
https://rajasthandeep.com/?p=4544 … माउंट आबू में बालश्रम: पांच दिन काम किया पर किसी को भनक न लगी – रेल में जांच के दौरान बच्चे मिलने पर मामला खुला… जानिए विस्तृत समाचार…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button